8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदरदास बाबा आश्रम से हिंगोनिया बालाजी धाम के लिए पदयात्रा

सुंदरदास बाबा आश्रम से हिंगोनिया बालाजी धाम के लिए पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को सरपंच छोटूराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्री गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए बालाजी धाम के लिए रवाना हुए।

2 min read
Google source verification
Pedestrian village main routes

निवाई बालाजी पदयात्रा में शामिल ग्रामीण।

निवाई. बालाजी सेवा समिति की ओर से जगसरा गांव के सुंदरदास बाबा आश्रम Sunderdas Baba Ashram से हिंगोनिया बालाजी धाम के लिए पदयात्रा रवाना Hiking हुई। पदयात्रा को सरपंच छोटूराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

read more : अलीगढ़ में क्षमावाणी पर्व व कलशाभिषेक

पदयात्री गांव के मुख्य मार्गों Pedestrian village main routes से होते हुए बालाजी धाम Balaji Dham के लिए रवाना हुए। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा Villagers showered flowers कर स्वागत किया।

पदयात्रा में मोटूका थूणी के ग्रामीण भी शामिल हुए। पदयात्रियों ने हिंगोनिया बालाजी मंदिर पर ध्वज पताका चढ़ाई Flag flag और खुशहाली की कामना Wish well की। समिति के मीडिया प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया ध्वज चढ़ाने के बाद बालाजी की 56 भोग की झांकी सजाई Tableau decorated गई।

श्रद्धालुओं को भंडारे में पंगत प्रसादी करवाई। भजन संध्या का आयोजन Bhajan evening किया गया। इसमें कई कलाकारों ने भजनों पर प्रस्तुतियां दी।

read more : क्षमावाणी पर्व में उमड़े श्रद्धालु: सामूहिक कलशाभिषेक समारोह
सम्मेदशिखर यात्रा आज होगी रवाना
मालपुरा. श्री सम्मेदशिखर यात्रा मंडल के तत्वावधान में जैन तीर्थराज सम्मेदशिखर के लिए पांचवीं यात्रा के साढ़े चार सौ यात्रियों का जत्था 16 व 17 सितम्बर को सुबह पाŸवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा-अर्चना कर रवाना होगा।

मण्डल के संजय सुराशाही ने बताया कि 16 सितंबर को 250 व 17 सितंबर को 200 यात्रियों का जत्था सुबह 9 बजे रवाना होगा।

read more : जिनालय में किया जवानों की जिदंगी व शहादत पर आधारित नाटक का मंचन
आजा रे नारायण..
(कांटोली) लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के कांटोली स्थित जिंद बाबा मंदिर में विश्व कल्याण को लेकर मंदिर विकास समिति व हरिओम मण्डल की ओर से शनिवार रात भजन संध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

वार्ड पंच गणेश गुर्जर ने बताया कि गायक विष्णु वैष्णव ने घुमादे म्हारा बालाजी.., गजब ढहयो रामा.., सांवरिया काई लेवे म्हारो हेरो.. आदि भजन पेश किए, गायक भादू प्रजापत ने अब तो आजा रे नारायण..,डिग्गी में लगी..,कानुडा आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुकेश पोषवाल ने तेजाजी बेगो आज्ये..,देवजी जनम्या जनम्या.., जींद बाबा के डीजे बाज्यो..,अमलीडो अमलीडो..आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को देर रात तक डाटे रखा। पूजारी गोपाल ने बताया कि जिंद बाबा की दूध आदि पूजन सामग्री से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर फूल बंगला झांकी सजाई गई।


सुबह मंगला आरती कर प्रसाद का भोग लगा वितरण किया गया। इसके पूर्व सदस्यों ने मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी विशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री नरेन्द्र जैन नीटू, जसवंत सिंह, बोराडा सरपंच शक्ती प्रताप सिंह, केदार साहू, आंटोली उपसरपंच हनुमान वैष्णव, बोराडा थाना प्रभारी गुमान सिंह,जयराम चौधरी ,महिपाल चौधरी का साफा बंधवाकर स्वागत किया।

मंच संचालन महावीर प्रसाद वैष्णव ने किया। इससे पहले मंदिर परिसर में सत्यनारायण रावणा राजपूत की ओर से गांव के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। इस दौरान समिति सदस्य भाजपा लाम्बाहरिसिंह देहात मण्डल अध्यक्ष बन्ना लाल धोबी, श्रीराम साहू, एडवोकेट गोर्वधन, महावीर सिंह, अशोक योगी, हनुमान गुर्जर मौजूद थे।


वराह भगवान का किया अभिषेक
बघेरा (टोडारायसिंह.) बघेरा स्थित प्राचीन वराह मंदिर में महोत्सव के तहत भगवान वराह का अभिषेक कर झांकी सजाई गई। सत्यनारायण पाठक ने बताया कि बघेरा स्थित प्राचीन वराह मंदिर में 24 पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाता है।

जिसके तहत भगवान वराह की पंचामृत अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई तथा विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई। झांकी देखने श्रद्धालुओं की भीड़ रही।