18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: हाथियों पर सवार होकर शाही लवाजमें से निकाली भगवान की शोभायात्रा, जन्मकल्याणक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महानुष्ठान में तीर्थंकर बालक के जन्मकल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई।  

2 min read
Google source verification
 शोभायात्रा

मालपुरा डिग्गी में तीर्थंकर बालक के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हाथी

मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से आचार्य इन्द्रनन्दी के ससंघ सान्निध्य में अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में चल रहे श्री शांतिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महानुष्ठान में शुक्रवार को तीर्थंकर बालक के जन्मकल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई।

पंचकल्याण महोत्सव में प्रतिष्ठाचार्य महावीर प्रसाद गीगंला उदयपुर , सह-प्रतिष्ठाचार्य पं. मनोज शास्त्री टोंक, प्रो. टीकमचन्द जैन दिल्ली द्वारा सुबह अवधि ज्ञान का उपयोग कर तीर्थकर बालक के जन्म के बारे में शचि इन्द्राणी को ज्ञान देना, हस्तिनापुर नगरी की ओर सौधर्म इन्द्र का प्रस्थान, शचि इन्द्राणी राज जैन द्वारा तीर्थंकर बालक के प्रथम दर्शन, सौधर्म इन्द्र का भावविभोर होकर सहस्त्र नेत्रों से तीर्थंकर बालक के दर्शन करने सहित कई क्रियाओं का मंचन किया गया।

समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी, केकड़ी पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, टोडारायसिंह पालिकाध्यक्ष संत कुमार जैन, पूर्व डीआर नरेश बंसल टोंक ने आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए समाज की सेवा में अपना योगदान देने की बात कही। इस अवसर पर भामाशाहों की ओर से अग्रवाल सेवा सदन में 41 कमरे निर्माण करवाने की घोषणा की।

अग्रवाल सेवा सदन से तीर्थंकर बालक के जन्म पर सौधर्म इन्द्र ऐरावत हाथी पर व सभी इन्द्र-इन्द्राणियां 10 हाथियों पर सवार होकर, शाही बग्गी में अष्टकुमारियां, अग्रवाल समाज चौरासी फागी, उनियारा, टोंक, मालपुरा, केकड़ी, कोटा , भीलवाड़ा, निवाई, पीपलू सहित 14 ब्लॉक के महिला मण्डलों व युवा परिषद् के संगठनों व अग्रवाल समाज चौरासी के लोगों के साथ शोभायात्रा बैण्ड-बाजों की धुनों पर रवाना हुई।

जो प्रमुख मार्गों से होती हुई पाण्डुक शिला पहुंची। पाण्डुक शिला पर सौधर्म इन्द्र गोविन्द जैन जर्मनी द्वारा जल से प्रथम जन्माभिषेक किया गया इसके बाद सभी इन्द्रों ने व श्रद्धालुओं ने जन्माभिषेक किया। दोपहर में समारोह स्थल पर तीर्थंकर बालक के संस्कार परिदृश्य पर आचार्य इन्द्रनन्दी द्वारा क्रियाएं सम्पन्न करवाई गई।


सायंकाल गुरुभक्ति के बाद मंगल आरती करने का सौभाग्य पदमचन्द गोपाल लाल पचेवर ने प्राप्त किया। समारोह में अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, महामंत्री त्रिलोकचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, महिला परिषद् संयोजक इन्दु मित्तल, संरक्षक अनिता रांटा, महामंत्री बीना छामुनिया, प्रचार मंत्री रेखा जैन, युवा परिषद् के विनोद नेवटा, रामपाल जैन, कोषाध्यक्ष गोविन्द जैन, हुकमचन्द जैन डिग्गी, प्रकाशचन्द जैन, पवन कागला फागी, राकेश नेवटा, पूर्व प्रधान सुकुमार झण्डा उपस्थित थे।

महोत्सव आज से
टोंक. भगवान आदिनाथ की जयंती एवं तप कल्याणक महोत्सव जिलेभर में मनाया जाएगा। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि जैन कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष दो नवमी बताई गई है। इस कारण आदिनाथ जयंती समारोह भी दो दिन मनाया जाएगा समारोह के तहत आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर पुरानी टोंक में शनिवार सुबह भगवान की शांति धारा, अभिषेक एवं नित्य नियम पूजा के बाद जुलूस निकाला जाएगा। इसमें शाम को णमोकार महामंत्र का पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या होगी।


उन्होंने बताया कि रविवार सुबह मंदिर में भगवान आदिनाथ की शांति धारा, अभिषेक एवं नित्य नियम पूजा की जाएगी। दोपहर में आदिनाथ भगवान की पूजा का विधान किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग