13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद जयपुर भागने की फिराक में था आरोपी, ट्रेन में दबोचा

शराब के नशे में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Jun 05, 2025

Tonk-Murder-Case-1

पुलिस गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका

टोंक। बनेठा क्षेत्र के सुरेली गांव में शराब के नशे में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को निवाई रेलवे स्टेशन से निवाई पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया तथा पुलिस रिमांड पर लिया है।

बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक विकास सागवान व वृताधिकारी उनियारा रघुवीर सिंह भाटी के निर्देश पर टीमों का गठन कर आरोपी रामसहाय रैगर पुत्र जयकिशन रैगर निवासी सुरेली की तलाशी शुरू कर दी गई।

पुलिस ने सुरेली, बनेठा, टोंक शहर, निवाई व जयपुर के लिए टीम रवाना की। मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी सुरेली स्टेशन से जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा है। जिस पर निवाई पुलिस से सहयोग लेकर निवाई रेल्वे स्टेशन पर तलाशी की गई। इस दौरान तलाशी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ट्रेन में सवार होकर जयपुर भागने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद की है। प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें: टोंक में दिल दहला देने वाली वारदात, ऐसा क्या हुआ कि बेटी के सामने ही पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

यह टीम में शामिल

थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर के नेतृत्व में राजेश कुमार हैडकांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल, जीतपाल हैडकांस्टेबल, मुकेश निवाई शामिल थे। गौरतलब है कि सुरेली गांव में आरोपी रामसहाय रैगर ने सोमवार देर रात पत्नी काली देवी रैगर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था। इससे काली देवी की मौत हो गई थी। बीच बचाव करने आई पुत्री खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले ही बवाल, ग्रामीण बोले- मांग पूरी नहीं हुई तो जान दे देंगे