28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में पत्नी की हत्या कर जंगल में फंदे से झूला पति, इस हाल में मिला विवाहिता का शव

मोर थानांतर्गत पंवालिया गांव में रविवार देर शाम एक शराबी पति ने घर में उसकी पत्नी की हत्या कर खुद जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Jun 16, 2025

Tonk Murder Case

पत्रिका फोटो

टोडारायसिंह (टोंक)। मोर थानांतर्गत पंवालिया गांव में रविवार देर शाम एक शराबी पति ने घर में उसकी पत्नी की हत्या कर खुद जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का देर शाम उपजिला अस्पताल टोडारायसिंह स्थित मोर्चरी में रखवाया। वहीं दूसरे दिन सोमवार को पति का शव जंगल में मिलने पर, दोनों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव अलग-अलग परिजनों के सुपुर्द किया।

मोर थानाप्रभारी राधेश्याम जाट ने बताया कि मृतक दम्पति पंवालिया निवासी सुरेश वर्मा (40) व उसकी पत्नी सीमा (33) है। रविवार देर शाम पंवालिया में एक मकान में दम्पती के आपसी झगड़े के बीच विवाहिता की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर सीमा पत्नी सुरेश वर्मा का शव उसके मकान स्थित चारपाई पर पड़ा मिला। जिसके सिर पर गंभीर चोट थी।

इधर, पुलिस ने शव को टोडारायसिंह स्थित उपजिला अस्पताल लेकर आए जहां मोर्चरी में रखवाया। हत्या का संदेह जताते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू की। इसी बीच, सोमवार सुबह पंवालिया से भीमगढ़ रास्ते पर करीब डेढ़ किमी. दूर चारागाह भूमि स्थित पेड़ की शाखा पर रस्सी के सहारे शव लटका होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव की शिनाख्त आरोपी सुरेश वर्मा के रूप में की।

पुलिस ने दोनों शवों का उपजिला अस्पताल टोडारायसिंह में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मृतका सीमा का शव पीहर पक्ष सांकरिया निवासी परिजनों को तथा मृतक सुरेश का शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया। इधर, मृतका के पीहर पक्ष की ओर से हत्या का मामला व मृतक का उसके भाई की ओर से मर्ग में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : सोनम की तरह बेवफा निकली खेरली की अनीता, प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पहले पति को छोड़ चुकी थी

एमआई टीम ने जुटाए साक्ष्य

मौके पर पहुंची एमआई टीम मालपुरा ने घटना स्थल स्थित कमरे से साक्ष्य जुटाए साथ ही पुलिस की ओर से उक्त कमरे को सील बंद किया गया है। पंवालिया निवासी सुरेश का विवाह करीब 15 वर्ष पहले नाताप्रथा से सांकरिया (केकड़ी) निवासी सीमा के साथ हुआ था, लेकिन सुरेश शराब पीता था। मृतक दम्पती के एक इकलौता 12 वर्षिय पुत्र है। जोकि उसके ननिहाल सांकरिया ही रहता है। उक्त घटना के बाद इकलौते पुत्र के सिर से माता-पिता का साया उठ गया।