19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक में छुपा कर ले जा रहे थे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया जब्त

देवली थाना पुलिस ने जयपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक की तलाशी में हरियाणा से लाए अवैध अंग्रेजी शराब के 490 कार्टून जब्त किए है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Feb 14, 2025

Illegal Liquor

टोंक। देवली थाना पुलिस ने जयपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक की तलाशी में हरियाणा से लाए अवैध अंग्रेजी शराब के 490 कार्टन जब्त किए है।शराब की बाजार कीमत करीब 50 लाख एवं ट्रक की लागत भी 50 लाख है जिसे अंतरराज्यीय शराब तस्करी के लिए प्रयोग में लिया जा रहा था। इसमें मॉडिफाई बॉडी के छुपे हुए चैम्बर में प्लाई वुड्स की सहायता से छुपा कर परिवहन की जा रही रही थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जब्त ट्रक को भी चोरी का संदिग्ध मानकर मामले में जांच करेगी।

थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जयपुर की तरफ से देवली आ रहा है जिस पर थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम मय जाप्ता जयपुर रोड़ पहुंचे। पुलिस ने रोक कर ट्रक का तिरपाल खुलवाकर चैक किया तो पीछे व अंदर साइड में प्लाईबोर्ड भरे हुए मिले।

करीब दर्जन भर प्लाई बोर्ड हटाने पर गेट बना पाया जिसको खोलकर चैक करने पर अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। ट्रक चालक रणजीत कुमार पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 8 जतकोली थाना वैशाली जिला वैशाली बिहार व खलासी हरेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र श्याम नंदन सिंह यादव निवासी इंद्र बिगहा पोस्ट नोआवों थाना शकुराबाद जिला जहानाबाद बिहार का होना बताया।इनसे ट्रक में इतनी अधिक मात्रा में शराब ले जाने का लाइसेंस मांगा तो नहीं मिला, जिस ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है, आशंका जताई जा रही है यह भी चोरी का हो सकता है।

इस टीम ने की कार्रवाई

शराब पकड़ने के लिए गठित टीम में थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर,एएसआई सीताराम सउनि,हैड कांस्टेबल अब्दुल वहाब,सुरेश कुमार,कांस्टेबल राजकुमार, मोहम्मद इस्माईल व हुकम नाथ थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग