
कलक्टर की विदाई पार्टी का फायदा उठा बनास में बजरी खनन के लिए पहुंचे दर्जनों ट्रक, सूचना पर नाकाबंदी कर एसआईटी दल ने पकड़े बजरी से भरे ट्रक
राजमहल. कस्बे में बुधवार रात को राजमहल के पास संथली सडक़ मार्ग व देवली सडक़ मार्ग से बजरी भरने आए व बजरी भरकर गुजरते कुल छह ट्रकों को जब्त किया है। दूनी थानाधिकारी बाबूलाल टैपन ने बताया कि बुधवार रात को टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के बोटूंदा गांव में काफी संख्या में ट्रक बजरी भरने आने की सूचना मिली थी
read more: 10 फीट लम्बे अजगर ने निगला नील गाय का बच्चा
जिस पर नायब तहसीलदार देवली देवली थाना अधिकारी, पोल्याडा पुलिस चौकी प्रशासन ने राजमहल के संथली सडक मार्ग, देवली सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी की गई। जिसमें पांच ट्रक बजरी भरने के लिए आए व एक ट्रक बजरी भरकर गुजरता हुआ मिला, जिन्हें जब्त कर पोल्याडा चौकी में खड़ा किया गया है।
विदाई पार्टी का उठाया फायदा-
बुधवार रात को निर्वतमान जिला कलक्टर टोंक आरसी ढेनवाल के स्थानांतरण को लेकर टोंक में विदाई पार्टी का आयोजन था, जिसमें अधिकांश अधिकारी विदाई पार्टी में शामिल होने गए थे। इसकी भनक बजरी माफिया को लग गई। इसी का फायदा उठाकर लगभग सौ ट्रक बजरी भरने के लिए बोटूंदा गांव में पहुंच गए थे।
पहली बार इतनी संख्या में बजरी भरने आए ट्रकों की सूचना ग्रामीणों ने एसआईटी के उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक टोंक को भी दूरभाष पर दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजमहल के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई।
लेकिन टीम के आने की भनक पहले की बजरी माफिया को लग गई, जिससे कई ट्रक टीम के पहुंचने से पहले ही बजरी भरकर निकल गए। वही आधे से अधिक ट्रक इधर-उधर छुपा दिए गए । इसी हडक़ंप में संथली मार्ग व देवली मार्ग पर आधा दर्जन ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इनका कहना है- रात को अधिकांश अधिकारी टोंक विदाई पार्टी में शामिल होने गए थे, जिसका फायदा उठाकर बजरी माफिया ने काफी संख्या में बजरी भरने के लिए ट्रक मंगवा लिए। सूचना मिलते ही टीम को राजमहल के लिए रवाना किया गया था, लेकिन फिर भी कई ट्रक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। बजरी खनन पर जल्दी ही शिकंजा कसा जाएगा।
रमेश चंद तहसीलदार देवली ।
Published on:
27 Sept 2019 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
