
राजमहल। सार्वजनिक भवन का लोकार्पण करते देवली उनियारा विधायक व अन्य।
राजमहल. देवली-उनियारा विधायक हरीश चन्द्र मीणा ने गुरुवार को राजमहल पंचायत क्षेत्र में हुए एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मीणा ने छत्तरी चौराहे पर सार्वजनिक भवन, बीसलपुर बांध स्थित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर के सामने सीसी रोड,
आलकेश्वर महादेव मंदिर के पास सार्वजनिक पार्क, यात्री प्रतिक्षालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सीसी रोड, ट्यूबवैल, माता जी रावता में मंदिर के सामने, कहार, खटीक, बन्जारा, वैष्णव मोहल्ला में सीसी रोड, देवली रोड से कब्रिस्तान तक सीसी रोड, सतवाड़ा गांव के मुख्य मार्ग, कीर मोहल्ला में सीसी रोड आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान समारोह में मीणा ने कहा कि गांवों में विकास की गंगा बहाने वाले सरपंचों को चुना जाए। इस दौरान राजमहल सरपंच चांद खां मन्सूरी, उप सरपंच तेजा राम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल हाडा, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राणावत, जिला परिषद सदस्य मिनाक्षी गौतम, राधेश्याम पहाडिय़ा, दूनी सरपंच रामकिशन फोजी, राजमहल इकाई अध्यक्ष चांद खां आदि मौजूद थे।
देवीखेड़ा गांव में नई पंचायत के गठन को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने विधायक का पुष्प वर्षा कर बैण्ड बाजे की धुनों पर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कस्टम कलक्टर शिवजी राम मीणा, भैरू लाल गुर्जर, नारायण खाटरा, ओमप्रकाश मीणा, भज्जा राम गुर्जर सत्यनारायण कटारिया आदि मौजूद थे।
read more : बन्द हो गए शक्तिनगर के बाजार, व्यापारी सड़कों पर
अलीगढ़. ग्राम पंचायत में जनता जल योजना में कार्यरत पम्पचालकों को पिछले सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
गत दिनों ग्राम पंचायत के पम्पचालक सेजू मियां, यामीन खान, अफसार खान व जफर मियां आदि ने मानदेय दिलाने को लेकर विकास अधिकारी को जल्द मानदेय दिलाने की मांग की। इस पर विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने अलीगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को जल्द पम्पचालकों के मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके बाद भी आज तक भुगतान नहीं हुआ है। सात माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। इधर, पंचायत समिति अलीगढ़ विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल का कहना है कि पंचायत के पम्पचालकों के मानदेय भुगतान जल्द ही करा दिया जाएगा।
Published on:
06 Dec 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
