बाजार में बढ़ी खरीद, ईद और अक्षय तृतीय पर दुकानों में भीड़
व्यापारियों में छाई है खुशी
देर रात तक चलने लगा है बाजार
टोंक. ईदुलफितर और अक्षय तृतीय को लेकर इन दिनों बाजार गुलजार है। सुबह से शाम तक बाजार में खरीदारी का दौर चल रहा है। इससे व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है।
हालांकि महंगाई का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। बाजार में बढ़ी खरीदारी के चलते देर तक दुकानें खुल रही है। दिनभर बाजार में भीड़-भाड़ रहने लगी है। ईदुलफितर पर कपड़े, जूते-चप्पल समेत अन्य की खरीद जोरों पर है।
दूसरी तरफ अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह को लेकर भोजन की सामग्री, आभूषण, कपड़े समेत शादी में जरूरत का सामान जमकर बिक रहा है। विवाह में दिए जाने वाले उपहार की दुकानों पर भी खासी भीड़ है। इसका कारण यह भी है कि विवाह में जरूरत का सामान खरीदने के लिए समूह के रूप में लोग बाजार आ रहे हैं।
शिक्षण सत्र का रहा असर
बाजार में यंू तो खरीदारी जोरों पर है। लेकिन अभी शिक्षण सत्र भी शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग स्कूल व कॉलेज फीस को मध्यनजर रखते हुए भी खरीदारी कर रहे हैं। ताकि कुछ राशि उसके लिए भी बचाई जा सके।
अंतिम अशरा शुरू, ऐतेकाफ में बैठे लोग
रमजान-उल-मुबारक का अंतिम अशरा बुधवार से शुरू हो गया। इसके साथ ही जिले की अधिकतर मस्जिदों में लोग ऐतेकाफ में बैठ गए। ऐतेकाफ रमजान के 20वें रोजे से शुरू होकर ईद के चांद दिखने तक होता है। ऐतेकाफ में बैठने वाले लोग दिन-रात इबादत में लगे रहते हैं।
वे दुनियादारी से दूर होकर महज इबादत में मशगूल हो जाते हैं। उनके खाने समेत अन्य व्यवस्थाएं परिजन मस्जिद में ही करते हैं। रमजानुल मुबारक का तीसरा व अंतिम अशरा जहन्नुम की आग से खुलासी (निजात) का माना जाता है। इस अशरे में दुआएं करने से खुदा जहन्नुम की आग से निजात देते हैं। अशरे में नमाजी खासतौर से 23, 25, 27 व 29वीं शब (रात) में विशेष इबादत करते हैं।