Haj2019 हज गाइडेंस सोसायटी की ओर से हज (Haj) पर जाने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को निजाम बीड़ी फैक्ट्री में हुआ। इसमें हज यात्रियों ( Haj 2019 ) को हज के अरकान बताए गए। कुल 215 यात्री इस साल हज पर जा रहे हैं। इसमें 103 पुरुष तथा 112 महिलाएं शामिल हैं।
टोंक•Jul 08, 2019 / 02:30 pm•
pawan sharma
video: हज गाइडेंस सोसायटी ने शिविर में बताए हज यात्रा के अरकान, टोंक जिले से 103 पुरुष व 112 महिला यात्री जाएगें हज पर
Hindi News / Tonk / video: हज गाइडेंस सोसायटी ने शिविर में बताए हज यात्रा के अरकान, टोंक जिले से 103 पुरुष व 112 महिला यात्री जाएगें हज पर