28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के सभा स्थल में तलवार लेकर घुसे युवक, और कर दिया ऐसा

जन सभा कार्यक्रम स्थल में दो युवक नंगी तलवारें लेकर घुस गए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए जा रहे पोस्टर व बैनरों को फाड़ दिया।  

2 min read
Google source verification
Jignesh mewani

कार्यक्रम स्थल पर लगाए जा रहे पोस्टर व बैनरों को फाड़ दिया।

टोंक. राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच टोंक की ओर से सोमवार को कृषि उपज मंडी के समीप प्रस्तावित गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के प्रस्तावित जन सभा कार्यक्रम स्थल में रविवार शाम दो युवक नंगी तलवारें लेकर घुस गए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाए जा रहे पोस्टर व बैनरों को फाड़ दिया।

मंच के पदाधिकारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे तलवारें लेकर उन पर भी हमला करने लगे। ऐसे में पदाधिकारी जान बचाकर भाग गए। सूचना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कालीपलटन निवासी सन्नी पुत्र फूलंचद वाल्मीकि तथा हेमंत पुत्र भंवरलाल महावर है। पुलिस ने दोनों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर उनके पास से तलवारें बरामद कर ली।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच की ओर से सोमवार को बैरवा धर्मशाला में हल्ला बोल जन सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी का आना भी प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां रविवार शाम बैरवा धर्मशाला में की जा रही थी।

मंच के पदाधिकारी अशोक बैरवा, नासिर अली आदि जनसभा स्थल पर कार्यकरा रहे थे। इस दौरान दोनों आरोपी नंगी तलवारें लेकर जनसभा स्थल में घुस गए और पोस्टर व बैनर फाडऩे लगे। जब अशोक बैरवा समेत अन्य ने मना किया तो वे उन पर भी हमला करने लगे।

ऐसे में पदाधिकारी जान बचाकर भाग छूटे। कुछ देर बाद ही पुरानी टोंक तथा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

रैली रोकी, पुलिस बल तैनात
टोंक. बंथली. सांखना गांव में रविवार को युवाओं की ओर से निकाली गई भगवा रैली ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। सूचना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि तब तक रैली निकाली जा चुकी थी, लेकिन ऐहतियात के तौर पर पुलिस बुलाई गई।

मेहन्दवास थाना प्रभारी छीतर सिंह ने बताया कि युवाओं की ओर से रैली निकाली गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दी। बिना अनुमति निकाली गई रैली के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया।