
मालपुरा में दशहरे की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन आज, समिति के लोगों ने किया जनसम्पर्क
मालपुरा. नगरपालिका मालपुरा व दशहरा महोत्सव समिति की ओर से दशहरे की पूर्व संध्या पर सोमवार रात सुभाष सर्कल पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मंगलवार को दशहरे पर्व के उपलक्ष में जुलूस निकाले जाने को लेकर समिति के सदस्यों ने बाजारों में जनसम्पर्क किया।
समिति अध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार जैन ने बताया कि धर्म, देशभक्ति व हास्य पर आधारित कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. हरिओम पंवार मेरठ, संजय झाला जयपुर, डॉ. रुचि चतुर्वेदी आगरा, दिनेश देशी घी शाजापुर, कोशल कौशलेन्द्र मालपुरा, मुन्ना बैटरी मंदसोर,राम भदावर इटावा, अंकिता चिन्गारी विजयनगर कविताओं की रचना पेश करेंगे।
अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3 बजे दशहरे पर्व के उपलक्ष में कृषि उपज मण्डी समिति परिसर से भगवान श्री राम का जुलूस रवाना होगा। जुलुस में 251 रामध्वनी मण्डलों सहित कई सजीव झाकियां, अलगोजा वादक दल सहित अन्य कई आकर्षण के केन्द्र शामिल होंगे। जुलूस दशहरा मेला मैदान पहुंचेगा।
यहां नगरपालिका की ओर से निर्मित 41 फुट ऊंचे रावण पुतले के दहन का होगा। जनसम्पर्क के दौरान समिति के सुरेश विजय, महेश माहेश्वरी, नरेन्द्र जैन, राजेन्द्र कोठारी, राकेश शर्मा, राजकुमार सिंधी, कवि कोशल कौशलेन्द्र, दशरथ मुंशी, रमाकांत पाठक सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
पथ संचलन किया
बनेठा. ककोड़ कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पथ संचलन किया गया। एक निजी विद्यालय परिसर में डॉ. हेडगवाकर के चित्र पर संत बालकिशनदास की आरे से पुष्पमाला चढ़ाकर, ध्वज पहरा प्रार्थना सहित ध्वज प्रणाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पथ संचलन कस्बे के मार्गों से गुजरता हुआ पलसे के बालाजी, उनियारा दरवाजा, मुख्य बाजार होता गुजरा। इस दौरान मेडिकेल स्टोर के संचालक रसीद खान एवं इस्लाम खान ने पुष्पवर्षा कर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम की। लोगों ने पुष्पवर्षा कर एवं तोरण द्वार बना रंगोली सजाकर स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया।
Published on:
07 Oct 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
