
बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल मंदिर का किया शुभारम्भ
उनियारा. श्री गिर्राजधरण सेवा समिति की ओर से नए बस स्टैण्ड पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल मंदिर की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि रमेश बडाया ने फीता काटकर शुरुआत की।
नए बस स्टैण्ड पर दिनभर में 90 से अधिक बसों में आने वाले यात्रियों को गर्मी में बर्फ एवं केवडे की खुशबु का शीतल जल स्वयं सेवकों द्वारा बसों में ले जाकर पिलाया जाता है।
इससे यात्रियों को राहत महसूस होती है। शुरुआत पर प्रथम दिन शर्बत पिलाया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राकेश बडाया, भाजपा के कैलाश चौधरी, सुरेश कुमावत, शंभुदयाल शर्मा,अविनाश गोयल, मनोज पाटोदी, आकाश गुर्जर मौजूद थे।
पलाई में दो दिन से मोटर खराब
पलाई (उनियारा).पलाई में ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी व उदासीनता के चलते दो दिन से पानी की मोटर खराब पड़ी है। इससे गांव में जल संकट बना हुआ है। इसमोटर से 300 नल कनेक्शन है।
ऐसे में उपभोक्ताओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के गुलमोहम्मद, रफीक मोहम्मद रामकिशन धाकड़, शाहरूख, शेरसिंह, महावीर धाकड़, प्रकाशचन्द आदि ग्रामीणों ने बताया है कि लोगों को निजी टैंकरों से मोल का पानी मंगवाना पड़ रहा है।
महिलाओं एवं लोगों को हैण्डपम्प व अन्य जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। पम्पचालक प्रकाशचन्द धाकड़ का कहना है कि गांव में बोलसती के पास की खराब मोटर की सूचना सरपंच व सचिव को दे दी गई थी। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Published on:
18 Apr 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
