17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पी रहे थे कि अचानक किसी बात को लेकर हुए झगड़े में एक की चली गई थी जान, अब आजीवन कारावास की काटेगा सजा

न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने अभियुक्त पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।

2 min read
Google source verification
Life imprisonment

टोंक. हत्या के मामले में एसटी, एससी अत्याचार निवारण विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश भंवर भदाला ने मंगलवार को एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

टोंक. हत्या के मामले में एसटी, एससी अत्याचार निवारण विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश भंवर भदाला ने मंगलवार को एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उन्होंने अभियुक्त पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।

विशिष्ट लोक अभियोजक देवीप्रकाश तिवाड़ी ने बताया कि अभियुक्त देवली के वार्ड चार स्थित काछी मोहल्ला निवासी जयभगवान पुत्र मांगीलाल कुमावत है। जबकि मृतक पाडल्या चारणान थाना उनियारा निवासी मोतीलाल पुत्र बद्रीलाल मीणा है।

उन्होंने बताया कि मृतक मोतीलाल तथा आरोपी जयभगवान कुमावत 16 नवम्बर 2011 को उनियारा स्थित कृषि मंडी के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान यहां से गुजरे मोतीलाल के जीजा बाबूलाल पुत्र मोरपाल मीणा ने मोतीलाल को घर जाने को कहा।

इसके बाद बाबूलाल अपने गांव भाट का नाड़ा चला गया।कुछ देर बाद ही किसी बात को लेकर मोतीलाल तथा जयभगवान के बीच झगड़ा हो गया। इस पर जयभगवान ने नुकीले धारदार हथियार से मोतीलाल पर कई वार कर दिए। इससे वह घायल हो गया।

बाद में जय भगवान वहां से चला गया। किसी की सूचना पर पुलिस ने घायल मोतीलाल को उनियारा चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जीजा बाबूलाल ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में 28 गवाह, 61 दस्तावेज तथा 7 आर्टिकल पेश किए। न्यायालय ने मामले की सुनवाई कर जयभगवान कुमावत को दोषी माना और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

आरोपी को जेल भेजा
अलीगढ. पुलिस थाने की पुलिस टीम ने 2008 से मारपीट के मामले में तारीख पेशी से फरार चल रहे स्थायी वारंटी प्रधान मीणा को जयपुर के कालवाड़ इलाके से गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ थाने के सहायक थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि स्थायी वारंटी मोरझालों की झौपडिय़ां निवासी प्रधान मीणा को हैड कांस्टेबल हनुमान मीना के नेतृत्व में कांस्टेबल अजब सिंह चौधरी व गोकुल मीणा की विशेष गठित टीम ने जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को सोमवार को उनियारा एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।