2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal elections2: 019 दोनों ही प्रमुख दलों ने रविवार रात तक नही की प्रत्याशियों की सूची जारी, 5 तारीख आखीरी है नामांकन-पत्र दाखिल करने की

Municipal elections-2019: नगर परिषद चुनाव में नामांकन के लिए महज दो ही दिन बचे हैं और भाजपा व कांग्रेस ने रविवार रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की।  

2 min read
Google source verification
Municipal elections2: 019 दोनों ही प्रमुख दलों ने रविवार रात तक नही की प्रत्याशियों की सूची जारी, 5 तारीख आखीरी है नामांकन-पत्र दाखिल करने की

Municipal elections2: 019 दोनों ही प्रमुख दलों ने रविवार रात तक नही की प्रत्याशियों की सूची जारी, 5 तारीख आखीरी है नामांकन-पत्र दाखिल करने की

टोंक. नगर परिषद चुनाव में नामांकन के लिए महज दो ही दिन बचे हैं और भाजपा व कांग्रेस ने रविवार रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की। ऐसे में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र भी पेश नहीं किया है। वे टिकट का इंतजार कर रहे हैं।

इसके चलते सूची जारी होने के बाद नामांकन-पत्र पेश करने में सोमवार व मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय में दबाव रहेगा। हालांकि प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है। फिर भी एक साथ अधिक मात्रा में प्रत्याशियों का समर्थकों के साथ आने तथा नामांकन-पत्र पेश करने में भीड़ सा माहौल रहेगा।

नगर परिषद चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए नामांकन-पत्र एपीआरटीएस में लिए जा रहे हैं। अधिक भीड़ के चलते निर्वाचन विभाग प्रत्याशियों की भीड़ को सिविल लाइन मार्ग पर तहसील कार्यालय तथा दूसरी तरफ पटेल सर्कल पर ही बेरीकेड्स लगाकर रोक देगा। यहां से प्रत्याशी के साथ चार जने एपीआरटीएस में रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन-पत्र पेश करेंगे। नगर परिषद चुनाव में रविवार तक 311 आवेदन की बिक्री हुई है। जबकि एक निर्दलीय ने ही नामांकन-पत्र पेश किया है।

पशो-पेश में प्रत्याशी
नगर परिषद चुनाव इस बार 60 वार्ड के लिए होगा। वर्तमान बोर्ड 45 वार्ड का है। वार्ड की संख्या बढऩे पर टिकट लेने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। टिकट लेने के लिए प्रत्याशी हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन टिकट की घोषणा नहीं होने पर वे नामांकन-पत्र भरने को लेकर पशो-पेश में भी है। रविवार रात तक कांग्रेस व भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की। जबकि दोनों प्रमुख पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से मिले आश्वासन के बाद प्रत्याशी पूरी कर बैठा है।

रिटर्निंग ऑफिसर नवनीत कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद के लिए नामांकन-पत्र 5 नवम्बर तक लिए जाएंगे। नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए शहरी क्षेत्र के एक लाख 13 हजार 466 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 नवम्बर, नाम वापसी 8 नवम्बर, चुनाव चिह्नों का आवंटन 9 नवम्बर तथा मतदान 16 नवम्बर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 19 नवम्बर सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी।

सिफारिशें भी जारी
टिकट वितरण के लिए सिफारिशें भी लगाई जा रही है। भाजपा व कांग्रेस पदाधिकारियों के पास इन दिनों टिकट मांगने वालों का तांता लगा हुआ है। साथ ही पदाधिकारियों पर टिकट देने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इधर, टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि कांग्रेस ने रविवार रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। उम्मीद है सोमवार सुबह तक ही सूची जारी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने बताया कि भाजपा ने वार्ड पार्षद के लिए टिकट का वितरण रविवार शाम तक नहीं किया है।


दो आए नामांकन भरने, लौट गए
नामांकन पेश करने की प्रक्रिया गत एक नवम्बर से जारी है, लेकिन रविवार को अवकाश के चलते नामांकन-पत्र नहीं लिया गया। इसके बावजूद वार्ड 39 से दो प्रत्याशी समर्थकों के साथ निवार्चन कार्यालय पहुंच गए। जहां मौजूद कार्मिकों ने उन्हें अवकाश होने के बारे में बताया। ऐसे में वे लौट गए।