scriptनिकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर: दुबार होगी वार्ड आरक्षण की लाटरी, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश | Lottery will be repeated for reservation of ward for body elections | Patrika News

निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर: दुबार होगी वार्ड आरक्षण की लाटरी, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

locationटोंकPublished: Sep 25, 2019 09:59:04 am

Submitted by:

pawan sharma

Municipal elections 2019: वार्डों की गत दिनों निकाली गई लॉटरी निरस्त कर दी गई है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी किए हैं।

निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर: दुबार होगी वार्ड आरक्षण की लाटरी, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर: दुबार होगी वार्ड आरक्षण की लाटरी, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

टोंक. नगर परिषद के वार्डों की गत दिनों निकाली गई लॉटरी निरस्त कर दी गई है। अब ये लॉटरी फिर से निकाली जाएगी। इसके आदेश स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव उज्जवल राठौड़ ने जारी किए हैं। उन्होंने जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक को आदेश दिए कि नगर परिषद टोंक के वार्डों की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी।
read more:नशे की लत के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरियां, तीन जिलों की वारदातों का खुलासा

पत्र के अनुसार नगर परिषद आयुक्त ने प्रपत्र ख की पुन: जांच अनुमोदित प्रपत्र ख भेजा था। इसके बाद गत 18 सितम्बर को आयोजित लॉटरी आरक्षण प्रक्रिया को निरस्त कर फिर से लॉटरी के लिए अपने स्तर पर तिथि निर्धारित करने को कहा है।
गौरतलब हैकि गत 18 सितम्बर को निकाली गई लॉटरी आरक्षण के मुताबिक नहीं होने पर पार्षद व सभापति ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उस समय ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में पार्षदों ने बैठक कर लॉटरी का विरोध किया था।
read: more:चिटफंड घौटाला: सीएम व डिप्टी सीएम से मिले संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से पीडि़त निवेशक, सहकारी समिति रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

वहीं सभापति लक्ष्मी जैन, पार्षद शकील मियां, दिनेश चौरासिया, मुख्तार, वसीम अकरम, विकास लोदी, पारस जैन, नाजमा, शाहिद व मुजीब समेत अन्य ने मंगलवार को जिला कलक्टर से मिलकर लॉटरी को निरस्त करने को कहा था।
इस पर कलक्टर ने निदेशक की ओर से जारी पत्र बताते हुए कहा कि वार्ड में आरक्षण की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी। गौरतलब है कि लॉटरी में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया था। जिस वार्ड में जो वर्ग कम या है ही नहीं उसकी भी लॉटरी निकाल दी गई थी।
read more:बाइक सवार को रोक लाठी से हमला कर किया घायल, नकदी और मोबाइल लेकर आरोपी हुए फरार

पार्षद शकील ने बताया कि वार्ड 26 में एसटी समुदाय नहीं है। इसके बावजूद इस वार्ड को एसटी के लिए आरक्षित कर दिया गया। ऐसे कई वार्ड लॉटरी में निकाले गए थे। पार्षदों ने इनका विरोध किया था। इसके बाद निदेशक ने दोबारा लॉटरी निकालने के आदेश जारी किए हैं।

पहले ऐसे हुआ था लाटरी से वार्डों का आरक्षण

गत सप्ताह बुधवार 18 सितम्बर को जिला कलक्ट्रेट सभागार में निकाली गई वार्ड आरक्षण की लाटरी में वार्ड एक सामान्य महिलाए वार्ड, दो सामान्य पुरुष, वार्ड तीन एसस, पुरुष, वार्ड चार सामान्य महिला, वार्ड पांच सामान्य पुरुष, वार्ड6 एससी पुरुष, वार्ड7 ओबीसी पुरुष, वार्ड 8 ओबीसी पुरुष, वार्ड 9 सामान्य महिला, वार्ड10 सामान्य महिला, वार्ड11 सामान्य पुरुष, वार्ड12 एससी पुरुष, वार्ड13 एससी महिलाए,वार्ड14 सामान्य महिला, वार्ड15 ओबीसी महिला, वार्ड16,17, 18 सामान्य पुरुष, वार्ड19 ओबीसी पुरुष, वार्ड 20 सामान्य पुरुष, वार्ड21 ओबीसी पुरुष, वार्ड 22 ओबीसी महिला,वार्ड 23 एससी पुरुष, वार्ड24 सामान्य पुरुष, वार्ड25 सामान्य महिला, वार्ड26 एसटी पुरुष.महिला, वार्ड27 ओबीसी पुरुष, वार्ड 28 ,29, 30 सामान्य महिला, वार्ड 31, 32 सामान्य पुरुष, वार्ड 33 ओबीसी महिला, वार्ड 34 सामान्य पुरुष, वार्ड 35, 36 ओबीसी पुरुष, वार्ड 37 सामान्य पुरुष, वार्ड 38 सामान्य महिला वार्ड 39 सामान्य पुरुष, वार्ड 40, 41 सामान्य महिला, वार्ड 42 एससी महिला वार्ड 43 सामान्य पुरुष, वार्ड 44 ओबीसी पुरुष वार्ड 45 एससी महिला वार्ड 46,7,48 सामान्य पुरुष, वार्ड 49 ओबीसी पुरुष, वार्ड 50 एससी पुरुष, वार्ड51 सामान्य पुरुष, वार्ड52 एससी पुरुष, वार्ड 53, 54, 55, 56, 57, 58 सामान्य पुरुष, वार्ड59 ओबीसी महिला तथा वार्ड60 को एससी पुरुष के लिए आरक्षित घोषित किया गया था

ट्रेंडिंग वीडियो