
पनवाड़-चांदली के रपटे पर दूध से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों की तत्परता से चालक को बचाया
देवली. क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को पनवाड़-चांदली रपट पर फिर से पानी आ गया। वहीं उक्त रपट पर टोंक डेयरी का टैंकर पलट गया। ग्रामीणों ने तत्परता बरतते हुए टैंकर चालक को बचा लिया। ग्रामीण महावीर माली, ओमप्रकाश खाती, महावीर रैगर ने बताया कि उक्त हादसा पनवाड़ से बाहर चांदली मार्ग पर बने पानी के रपट पर हुआ।
टोंक डेयरी का टैंकर आसपास के गांवों में दूध एकत्र करता हुआ चांदली की तरफ जा रहा था। इस दौरान टैंकर रपट से नीचे उतरकर पलट गया। हांलाकि टैंकर के ऊपर सील लगी होने के चलते दूध नहीं बहा। वहीं समीप खड़े ग्रामीणों ने तत्काल चालक बद्रीलाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ग्रामीण महावीर माली ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पनवाड़ तालाब में चल रही चादर का पानी उक्त रपट पर आ रहा है। इसके चलते मंगलवार सुबह भी चांदली माताजी के दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार रपटे में बहते हुए बचा लिए गए। ग्रामीणों ने बताया अब तक दर्जनभर बाइक सवार लोगों को रपटे पर बहने से बचाया गया है।
चालक बाल बाल बचा
टोडारायसिंह. केकड़ी मार्ग स्थित भगवानपुरा लिंक रोड पर मंगलवार को असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार चालक गोवर्धन बराला ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भासू से भगवानपुरा जा रहा था। इसी बीच असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि मार्ग सकड़ा होने तथा सडक़ किनारे खाई खोदे जाने से ट्रैक्टर अंतुलित हो गया।
गड्ढों मेें फसा बजरी से भरा ट्रैक्टर
निवाई. बीती रात गांव गुंसी से राहोली सडक़ मार्ग पर हो रखे गड्ढों में बजरी भरकर ले जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फस गया। इससे लगे जाम में जयपुर राहोली मार्ग पर चलने वाली रात्रिकालीन रोडवेज बस भी फस गई। यात्रियों ने बस चालक से अन्य मार्ग से बस को राहोली लेकर चलने के लिए कहा, लेकिन चालक ने मना कर दिया।
इससे यात्रियों व चालक-परिचालक में बहस हो गई। करीब 1 घंटे बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से ट्रॉली में भरी बजरी को सडक़ मार्ग पर ही खाली करवा कर ट्रैक्टर को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
Published on:
28 Aug 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
