
लक्ष्य बिना सफलता असंभव: कलक्टर
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने मिशन लक्ष्य साधना कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाना आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि बिना लक्ष्य लेकर यदि आप अध्ययन करेंगे तो सफलता नहीं मिलेगी और लक्ष्य के साथ अध्ययन करने से निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने मिशन लक्ष्य साधना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त सरकारी इंग्लिश मीडियम विद्यालय एवं प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक सरकारी हिंदी मीडियम विद्यालय को इस योजना से जोड़ा गया है, जिसमें विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग व सम्बल प्रदान किया जाएगा एवं समय प्रबंधन के प्रभावी तरीके बताए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद जैन छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने एवं लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत जिला स्तर पर पाठ्यक्रम बनवाकर वितरित किए जाएंगे तथा विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण कराया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा वर्षा शर्मा, सुहानी सोनी एवं चाहत जैन ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, व्याख्याता दिनेश मीणा, हनुमान जांगिड़, जगमोहन मीणा, अरविंद त्रिपाठी, सरवन लाल, सुधीर चंदेल, सत्यनारायण गुर्जर, तेजेश्वरी सरावता, अलका शुक्ला, विनीता, गजेंद्र नट सहित स्टाफ साथी उपस्थित थे।
Published on:
19 Dec 2021 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
