18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अविकानगर समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

मालपुरा. अविकानगर में केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर में शुक्रवार शाम वार्षिकोत्सव 2018 का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Azhar uddin

May 05, 2018

वार्षिकोत्सव 2018

केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर के वार्षिकोत्सव 2018 कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

मालपुरा. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर में शुक्रवार शाम वार्षिकोत्सव 2018 का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर संस्थान के निदेशक व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार तोमर, विशिष्ट अतिथि पूनम तोमर ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से अपने अध्ययन के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। समारोह में प्राचार्य आर. पी. शर्मा ने गत वर्ष के शैक्षणिक सत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से देशभक्ति गीतों की धुनों पर सामूहिक नृत्य, देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटक सहित रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

समारोह में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार तोमर व विशिष्ट अतिथि पूनम तोमर ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया।


मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप व स्कूटी वितरित


संवारिया (लाम्बाहरिसिंह). क्षेत्र के संवारिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित समारोह में अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रामगोपाल पोषक ने बताया कि मुख्य अतिथि उनियाराखुर्द प्रधानाचार्य रतन लाल बैरवा,विशिष्ट अतिथि रामवीर सिंह, राकेश चौधरी ,गोपाल भील थे।

सत्र2016 -17 में मेधावी छात्रा कुमारी संजू चौधरी, किरण सांडिवाल, निशा चौधरी, रिकंू चौधरी को स्कूटी समेत दस विद्यार्थियों को लेपटॉप सौंप अतिथियों ने सम्मानित किया। साथ ही बताया कि बोर्ड परिक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम होने से राज्य स्तर पर फाइव स्टार रैंक हासिल हुई है। इस दौरान एसडीएमसी सदस्य ममता चौधरी समेत अन्य सदस्य,अभिभावक मौजूद थे।

नहीं पहुंच रहा पोषाहार


मालपुरा. सरकारी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बालकों में कुपोषण जैसी बीमारियों को दूर करने के लिए विद्यालयों में पोषाहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन के हिसाब से विद्यार्थियों को अलग-अलग मीनू में पोषाहार में दिया जाता है, लेकिन क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में डेढ़ माह से पोषाहार की सप्लाई नहीं होने से शिक्षकों को उधार से पोषाहार खरीद कर अपना कार्य करना पड़ रहा है।

इसमें भी वर्तमान में उधार नहीं मिलने से पोषाहार का कार्य ही बंद पड़े होने की स्थिति पैदा हो रही है। प्रशासनिक उदासीनता व ठेकेदारों की मनमानी के चलते क्षेत्र के कुल 250 विद्यालयों में से लगभग 100 सरकारी विद्यालयों में, जिनमें ग्राम पंचायत बावड़ी, रिण्डल्या बुजुर्ग, इन्दौली, राउमावि पचेवर, आवड़ा आदि शामिल हैं। शिक्षकों ने बताया कि उन पर उधारी इतनी चढ़ गई है कि अब उधार लेना सम्भव नहीं है तथा जनसहयोग से भी लोग पीछे हट रहे हैं।

ऐसे में बालकों को दिए जाने वाले पोषाहार कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां बालकों को भूख अधिक लगती हैं। वहां पोषाहर बंद होने की स्थिति में बालकों के स्वास्थ्य पर उसका असर पड़ेगा।

आपूर्ति नहीं की

- ठेकेदार की ओर से सप्लाई नहीं किए जाने से विद्यालयों में पोषाहार नहीं पहुंच पाया है। संस्था प्रधानों को निकटतम विद्यालय व जनसहयोग से पोषाहार लेने तथा कार्य को सुचारू बनाए रखने तथा अधिक समस्या पर बालकों को बिस्किट के पैकेट देने के निर्देश दिए हुए हंै।
श्योजीराम बैरवा, बीईईओ, मालपुरा।