15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में मानसून का आगमन: बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, जानें ताजा अपडेट

राज्य में मानसून के प्रवेश के साथ ही राजधानी के कंठतर करने वाले बीसलपुर बांध से खुश खबर है। जयपुर ,अजमेर व टोंक जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर मानसून की मेहरबानी से पानी की आवक भी शुरू हो चुकी है।

टोंक

kamlesh sharma

Jun 19, 2025

​​​​Bisalpur Dam
बीसलपुर बांध: फोटो पत्रिका

राजमहल (टोंक)। राज्य में मानसून के प्रवेश के साथ ही राजधानी के कंठतर करने वाले बीसलपुर बांध से खुश खबर है। जयपुर ,अजमेर व टोंक जिले की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर मानसून की मेहरबानी से पानी की आवक भी शुरू हो चुकी है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध क्षेत्र में बीते जून माह के शुरूआत से अब तक कुल 100 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं बांध में पानी की आवक के चलते बीते तीन दिनों से जितनी आवक दर्ज हुई है उतना पानी बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण में खर्च होने के बाद बांध का गेज भी स्थिर बना हुआ है।

बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की मामूली आवक दर्ज की गई है। जिससे बांध का का गेज गत तीन दिनों से बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ है। बांध का गेज गत मंगलवार सुबह 6 बजे तक 312.45 आर एल मीटर दर्ज किया गया था जिसमें 19.814 टीएमसी का जलभराव था। जो बुधवार व गुरुवार सुबह तक बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना है।

आवक की संभावना तेज

बीसलपुर बांध सहित निकटवर्ती क्षेत्र में गुरुवार सुबह से शाम तक रूक-रूककर झमाझम बारिश का दौर चला। जिससे बांध में पानी की आवक की संभावना भी बढ़ती जा रही हैं। वही बांध परियोजना की ओर से पानी की आवक को मध्य नजर रखतें हुए सभी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई है। परियोजना अभियंताओं के अनुसार बांध पर रखरखाव का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें जनरेटर सेवा, विद्युत व्यवस्था, रेडियल गेटों की आयल ग्रिसिंग आदि कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

बीसलपुर बांध परियोजना की ओर से मानसून सत्र शुरू होने व मानसून के आगमन के साथ ही बीसलपुर बांध स्थल व परियोजना के देवली स्थित कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा चुके हैं। जहां नियमित सूचना आदान-प्रदान के लिए कनिष्ठ अभियंताओं के साथ ही सहायक अभियंता की ड्यूटी तैनात की गई है। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित बनास नदी पर बने त्रिवेणी संगम पर वायरलेस सेट सेवा शुरू कर एक अस्थाई कार्मिक मानसून सत्र के लिए लगाया गया है। जो कैचमेंट एरिया से बांध की ओर होने वाली पानी की आवक पर बराबर नजर रखते हुए विभाग को सूचित करेगा।

यह भी पढ़ें : मानसून से पहले जानें बीसलपुर बांध की स्थिति, कितना भरा, कब छलका था अंतिम बार ?