19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bisalpur Dam: राजस्थान में मानसून छाया, बीसलपुर डेम पर मेघ हुए मेहरबान, चार दिन में 118 मिमी बारिश

राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ बीसलपुर बांध क्षेत्र में इस बार चल रहे बारिश के दौर ने फिर से बांध के छलकने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। पिछले चार दिन में बांध क्षेत्र में 118 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

बीसलपुर डेम क्षेत्र में बरसे मेघ, पत्रिका फोटो

Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ बीसलपुर बांध क्षेत्र में इस बार चल रहे बारिश के दौर ने फिर से बांध के छलकने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। पिछले चार दिन में बांध क्षेत्र में 118 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल बांध का जल स्तर स्थिर बना हुआ है। वहीं बांध से पानी का वाष्पीकरण अब थमने गया है। बांध में सामान्यतया जुलाई माह से ही सहायक नदियों से पानी की आवक शुरू होती है। ऐसे में बांध का जलस्तर अभी स्थिर है।

बांध क्षेत्र में 20 मिमी बारिश दर्ज

बीसलपुर बांध क्षेत्र में गुरुवार देर रात से लेकर सुबह तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में बांध क्षेत्र में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह बीसलपुर बांध का गेज 312.45 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जल संसाधन विभाग ने मानसून की शुरुआत के साथ ही बाढ़ नियंत्रण की पूर्व तैयारी कर ली है। बीसलपुर बांध परियोजना कार्यालय, देवली और बांध स्थल पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं।

पिछली बार बांध 6 सितम्बर को छलका

बीसलपुर बांध पिछले साल छह सितम्बर को पूरा लबालब हो गया। बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हो गया था। उसके बाद से यह बांध सात बार भर चुका है। बांध से करीब एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है।

जयपुर की जलापूर्ति में बढ़ाई मात्रा

बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर पर अभी स्थिर है। वहीं बांध अब महज 3.05 आरएल मीटर खाली है। पिछले सप्ताह जलदाय विभाग ने जयपुर में जलापूर्ति के लिए बांध से एक करोड़ लीटर पानी की मात्रा बढ़ा दी है। इसके अलावा टोंक, अजमेर और दौसा जिले में भी बांध से रोजाना पानी की आपूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें:चार दिन में पूरे राजस्थान में छा जाएगा मानसून, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट