
सचिन पायलट के गढ़ टोंक से पहले दिन सर्वाधिक बिके नामांकन पत्र, राजस्थान की हॉट सीट
Rajasthan election 2023 :राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए विधिवत अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन जिले में महज नामांकन पत्र का ही वितरण हुआ। टोंक, निवाई, मालपुरा व देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन पेश नहीं किया गया।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन पत्र पेश नहीं किया गया। जबकि नामांकन पत्र का ही वितरण किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के गढ़ टोंक में सर्वाधिक 13 नामांकन पत्र का वितरण किया गया। जबकि उनियारा में एक भी नामांकन पत्र किसी ने नहीं लिया।
वहीं निवाई और मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 3-3 नामांकन पत्र का वितरण किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी टोंक कपिल शर्मा बताया कि सोमवार शाम 4 बजे तक 13 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
इसमें से 05 प्रत्याशियों ने अमानत राशि जमा करवाई। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल व स्वतंत्र प्रत्याशी की ओर से कोई भी नामांकन दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।
स्थिति नहीं साफ, फिर बदलेगा माहौल
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन तक अभी भी कई जगह भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने टोंक व देवली-उनियारा में तथा भाजपा ने मालपुरा व देवली-उनियारा में प्रत्याशी की घोषणा की है।
ऐसे में देवली-उनियारा में तो स्थिति साफ हो गई। लेकिन अभी भी टोंक, मालपुरा व निवाई में प्रत्याशियों को लेकर घमासान है। नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक होने पर चर्चाओं का दौर भी जारी है।
निवाई में दोनों दलों में गहन मंथन
भाजपा ने मालपुरा व कांग्रेस ने टोंक में प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं निवाई में दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर गहन मंथन कर रही है। समर्थक अपने प्रत्याशी को लेकर दावे ठोक रहे हैं। वहीं प्रत्याशी भी टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
पायलट मंगलवार को पेश करेंगे नामांकन पत्र
पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट मंगलवार को नामांकन पत्र पेश करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने बताया कि पायलट सुबह 10 बजे शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर से रैली के रूप में निर्वाचन कार्यालय तक आएंगे।
Published on:
30 Oct 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
