29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत प्रशासन की अनदेखी , दुर्घटना का सबब बने कीचड़ भरे रास्ते

Mud deposited on the way पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते मोर कस्बे स्थित कीचड़ भरे मुख्य रास्ते राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बने हुए है।

2 min read
Google source verification
mud-filled-roads-due-to-accident

पंचायत प्रशासन की अनदेखी , दुर्घटना का सबब बने कीचड़ भरे रास्ते

टोडारायसिंह. पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते मोर कस्बे स्थित कीचड़ भरे मुख्य रास्ते राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बने हुए है। कस्बानिवासी कमलेश योगी समेत अन्य लोगो ने बताया कि मोर मुख्य बस स्टेण्ड से सुरजपुरा के मुख्य रास्ता आबादी क्षेत्र में कीचड़ से भरा हुआ है।

read more: video: भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर टोडारायसिंह शहर मण्डल की ओर से प्रभारी किए नियुक्त

मुख्य बस स्टेण्ड से खाई वाले महादेव व भील बस्ती तक मुख्य रास्ते पर वाहनों से गुजरना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। कीचड़ से लथपथ पैरो को बालाजी स्थित हैण्डपम्प पर धोकर उन्हें स्कूल जाना पड़ता है। कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यही हाल बैरवा व धाकड़ मोहल्ले का है। उन्होंने उक्त मार्गों पर कच्चे मकानो की दीवारें गिरने का भी अंदेशा जताते हुए प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

reda more:शाही निशान का ध्वज चढऩे के साथ डिग्गी कल्याणजी के लक्खी मेला का हुआ सम्पन्न

नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त, पानी की आवक होने पर आवागमन होगा बंद

रानोली कठमाणा. उपखंड क्षेत्र के काशीपुरा ग्राम पंचायत के मुमाणा में आंगनबाड़ी के समीप नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से तथा पानी की आवक रास्ते पर मिट्टी भर दिए जाने से यहां कभी भी हादसा हो सकता हैं।

काशीपुरा सरपंच नरेंद्र बैरवा ने उपखंड अधिकारी व विद्यालय प्रधानाध्यापक ने पीईईओ काशीपुरा को इस संबंध में सूचना देकर इसे समय रहते सही करवाने की मांग की हैं। जानकारी अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा नहर की पुलिया टूटने पर मिट्टी भरकर रास्ते को तो सही कर दिया, लेकिन पानी की निकासी का रास्ता बंद कर दिया।

read more:राजस्थान में फिर शर्मसार हुई खाकी, बेटे को मारने की धमकी दे सामूहिक बलात्कार का वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला आया सामने, मामला हुआ दर्ज

ऐसे में मुमाणा का तालाब भर चुका हैं तथा इससे होने वाली पानी की निकासी नहर में होती हैं। ऐसे में पानी आने पर गांव में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी तथा यह पुलिया पानी में बह सकती हैं। वहीं इस रास्ते से राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र विद्यालय के लिए आते जाते हैं।

बस स्टेण्ड हो रही है गंदगी
उनियारा. कस्बे के रोडवेज बस स्टेण्ड पर मवेशियों को झुण्ड रहने व सफाई व्यवस्था नहीं होने से गंदगी के ढेर लगे हुए है, जिससे बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां राहगीरों के थेले खींच ले जाते है। सूचना के बावजूद पालिका, उपखण्ड प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोडवेज बस स्टेण्ड की दीवारों पर पोस्टर चिपके हुए है, जिससे दीवारें बदरंग नजर आ रही है।