28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 देखें: video बोर्ड हटाने का किया विरोध, दो घंटे देरी से शुरु हुई नमाज

बस स्टैण्ड के पास ईदगाह स्थल के लगाए गए बोर्ड को हटाने के विरोध में लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
एडीएम को ज्ञापन देते लोग।

टोडारायसिंह में बोर्ड हटाने के विरोध में एडीएम को ज्ञापन देते लोग।

टोडारायसिंह.

जयपुर रोड स्थित बस स्टैण्ड के पास ईदगाह स्थल के लगाए गए बोर्ड को हटाने के विरोध में शनिवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने चुंगी नाके पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। एडीएम लोकेशकुमार गौतम व एएसपी अवनीश शर्मा ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया। जहां लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित भूमि के बोर्ड को वापस लगाने की मांग की। इसका आश्वासन देने पर ही लोग वहां से रवाना हुए। इसके चलते ईद नमाज करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुई।


तनाव की स्थिति देखते हुए उपखण्ड प्रशासन ने टोंक व मालपुरा से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड के पास मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के मौके पर नमाज अदा करते हंै। गत दिनों समुदाय के लोगों ने प्रस्तावित ईदगाह भूमि का बोर्ड लगा दिया था। बीती रात कुछ लोगों ने बोर्ड को हटा दिया।

इस पर सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने ईद की नमाज अदा करने से पहले चुंगी नाके पर एकत्र होकर विरोध जताया तथा बोर्ड को वापस लगाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। एसडीओ साधूराम जाट, तहसीलदार कपिल शर्मा व थाना प्रभारी नेमीचंद मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। तनाव की स्थिति देखते हुए स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) व अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया। करीब डेढ़ घण्टे बाद एडीएम व एएसपी मौके पर पहुंचे।जहां सदर की अगुवाई में एडीएम को ज्ञापन सौंप बोर्ड को वापस लगाने की मांग की। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोला।


शामिल होते गए
विवाद की स्थिति के चलते ईद की नमाज दो घंटे देरी से शुरू हुई। लोग बोर्ड हटाने का विरोध जताने के लिए जाम में शामिल होते गए। इससे सुबह साढ़े 8 बजे होने वाली नमाज करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई। मुफ्ती साजिल अली ने नमाज अदा कराई।

मुश्किल से ली ईद की मुबारक बाद

नमाज के बाद चुंगी नाके पर होने वाले ईद मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ता नहीं पहुंचे। वहीं कांग्रेसजनों को भी मुंह ताकना पड़ा। हुआ यूं कि समुदाय के लोगों ने नमाज अदा के बाद दोनों दलों के लोगों से ईद मिलन में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी। इसके चलते चुंगी नाके पर खड़े कांग्रेस के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं से लोगों ने ईद की मुबारक स्वीकार नहीं की। एक बुजुर्ग ने पहल करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों को मुबारक बाद दी। इसके बाद अन्य ने भी मुबारकबाद दी।













ये भी पढ़ें

image