
Municipal elections 2019: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन आज से, निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारी पूरी
टोंक. नगर परिषद चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसमें 60 वार्ड पार्षदों का चुनाव शहरी क्षेत्र के एक लाख 13 हजार 466 मतदाता करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के. के. शर्मा ने बताया कि नगर परिषद चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार को नियुक्त किया गया है।
साथ ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतिरिक्त कलक्टर बीसलपुर परियोजना अशोक कुमार त्यागी, पीपलू उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तथा निवाई उपखण्ड अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा होंगे। इसमें अशोक त्यागी वार्ड एक से 40, लक्ष्मीनारायण 21 से 40 तथा जगदीश प्रसाद वार्ड 41 से 60 तक कार्य भार देखेंगे। इसके अलावा रिजर्व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एपीआरटीएस के प्राचार्य पंकज औझा को लगाया गया है।
ये है वार्ड और मतदान केन्द्र
नगर परिषद के 60 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव होंगे। इसमें अनुसूचित जाति के लिए 10, जनजाति के लिए एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13, सामान्य महिला के लिए 12 तथा अनारक्षित 24 वार्ड रखे गए हैं। चुनाव के लिए शहर में कुल 117 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इसमें तीन मतदान केन्द्र वाले वार्ड2, दो मतदान केन्द्र वाले वार्ड 53 तथा एक मतदान केन्द्र वाले वार्ड 5 हैं। इसके अलावा एक मतदान केन्द्र वाले भवन 35, दो मतदान केन्द्र वाले वार्ड 38 तथा तीन मतदान केन्द्र वाले भवन 2 हैं। चुनाव में कुल एक लाख 13 हजार 466 मतदान मतदान करेंगे।
इसमें पुरुष 57659 तथा महिला मतदाता 55807 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए अमानत राशि एक हजार रुपए है। वहीं अन्य अभ्यर्थियों के लिए ये अमानत राशि 2 हजार रुपए है।
ये है चुनाव कार्यक्रम
निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को लोक सूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही 5 नवम्बर तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 नवम्बर, नाम वापसी 8 नवम्बर, चुनाव चिह्नों का आवंटन 9 नवम्बर तथा मतदान 16 नवम्बर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
मतगणना 19 नवम्बर सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी। सभापति के लिए लोकसूचना 20 नवम्बर को जारी की जाएगी। इसमें 21 नवम्बर तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवम्बर, नाम वापसी 23 नवम्बर तथा इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। सभापति के लिए मतदान 26 नवम्बर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके तुरंत बाद से ही मतगणना शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार उपसभापति क लिए निर्वाचन 27 नवम्बर को होगा।
12 दस्तावेज से कर सकेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। कोई मतदाता किसी भी कारण से मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित किए गए 12 वैकल्पिक फोटो दस्तावेज में से एक प्रस्तुत करना होगा।
इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड समेत अन्य शामिल हैं। मतदाताओं की मदद के लिए सभी मतदान केन्द्रों में एक सहायता केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा। इसमें बीएलओ मतदाताओं की मदद करेंगे।
यहां पेश किए जाएंगे नामांकन
वार्ड पार्षद के नामांकन पत्र एपीआरटीएस में पेश किए जाएंगे। यहां रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय समय में वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों से नामांकन लेंगे। मतदान के लिए दल 15 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से रवाना होंगे। इसमें पहले उन्हें सुबह 10 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद मतदान सामग्री के बाद सभी दल अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published on:
01 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
