Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मिल सकेगा मुआवजा… किसानों को दी फसल बीमा पॉलिसी, खिल गए चेहरे

Tonk News: किसानों को अपनी फसल खराबे के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब उनके घर पर ही बीमा पॉलिसी पहुंच जाएगी जिससे मुआवजे के लिए उन्हें चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

Oct 04, 2024

rajasthan farmers

Tonk News: प्रधानमंत्री फसल बीमा में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी सेवा केन्द्र बरोनी पर शुभारंभ किया गया। जिसमें कृषकों को फसल बीमा की पॉलिसी का वितरित की गई। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का हिस्सा हैं। इस अभियान का उद्देश्य गांव के किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम के तहत, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले प्रत्येक किसान को अपने घर पर पॉलिसी दस्तावेज मिलेंगे।मेरी पॉलिसी मेरा हाथ योजना के तहत किसानों को फसल बीमा के पूरे दस्तावेज दिए जाते हैं। इससे पहले उनके पास बीमा का कोई पुख्ता सबूत नहीं था। केवल एक ही रसीद दी जाती थी। जिसके माध्यम से किसानों को अपनी फसल के नुकसान का दावा करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस योजना के लागू होते ही किसानों को अपनी फसल बीमा से संबंधित सभी दस्तावेज आसानी से मिल सकेंगे। जिससे मौसम या आपदा के कारण खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग करना आसान हो जाएगा।

सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है। कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कि इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार का उद्देश्य किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पॉलिसी दस्तावेज पहुंचाना है। जिन्होंने इस योजना के तहत फसलों का बीमा करवाएं ताकि फसलों के नुकसान से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम से कम किया जा सके। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रवीण जोशी, जिला कोर्डिनेटर राजू यादव, शंकरलाल गुर्जर तहसील कोर्डिनेटर मनीषा कालावत, बसराम गुर्जर, हेमराज जाट, कानाराम, हरिनारायण जाट सहित किसान मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की इस योजना में मिलेगा एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन