25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद में हत्या के आरोपित भतीजे को न्यायालय ने भेजा रिमाण्ड पर

पुलिस ने मृतक के दो भतीजोंं को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को न्यायालय में पेश किया।

2 min read
Google source verification
 रिमाण्ड पर

पचेवर. हत्या के मामले में मृतक के दो भतीजोंं को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पचेवर. नगर में गत दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दो भतीजोंं को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना के मृतक के भाई की दशहत के चलते मौत हो गई थी।


थानाप्रभारी राधाकिशन मीना ने बताया कि गुरुवार को नगर गांव के बैरवा ढाणी में जमीन विवाद व सामाजिक कार्यक्रम में जाने को लेकर कहासुनी हुई थी, विवाद बढऩे पर भतीजों ने काका रामनारायण की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि बदाम देवी ने मामला दर्ज कराया था कि उसके पति रामनारायण व देवर सीताराम घर पर थे।


एक अन्य देवर किशनलाल के पुत्र बसराम व सांवरा भी मौके पर आ गए। जहां पर सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए व जमीन विवाद पर बहस हो गई। शराब के नशे में बसराम व सांवरा ने मारपीट करते हुए रामनारायण पुत्र नानगराम बैरवा की हत्या कर दी थी। वहीं काफी समय से बीमार चल रहा देवर सीताराम पुत्र नानगराम बैरवा की दहशत से मौत हो गई थी।

जमीन से जुड़ा है मामला
मालपुरा एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत के मामले में भूमि के बंटवारे का मामला होने की भी बात सामने आई है। मृतक रामनारायण के एक पुत्र है। सीताराम के कोई संतान व पत्नी नहीं होने के चलते वह और रामनारायण शामिल रहते थे।

वहीं किशनलाल के दो लडक़े है, जो सीताराम के हिस्से की भूमि को हड़पने की नियत से रामनारायण की मौत के बाद बीमार सीताराम को बसराम व सांवरा अपने घर ले गए। जहां सीताराम की दहशत से घटना के कुछ घंटों के बाद ही मौत हो गई।

आग चारा राख
उनियारा. कस्बे के वार्ड पांच में शनिवार रात बाड़े में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार महेश कुमार कुशवाहा निवासी वार्ड ५ परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी पास ही बने बाड़े में अचानक आग लग गई।

इससे बाड़े में रखा पांच ट्रॉली चारा एवं तीन ट्रॉली लकडिय़ां राख हो गई। आग से टीनशेड एवं गेट आदि भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने आस-पास से पानी लाकर आग पर काबू पाया।