
खाण्डल विप्र चौरासी काठेड़ा क्षेत्र मालपुरा की ओर से पीपल पूर्णिमा पर सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ।
मालपुरा.अखिल भारतवर्षीय खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर, राजस्थान प्रादेशिक खाण्डल विप्र संगठन जयपुर , जिला खाण्डल विप्र संगठन टोंक, खाण्डल विप्र चौरासी काठेड़ा क्षेत्र मालपुरा की ओर से पीपल पूर्णिमा पर सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ।
इसमें तुलसीजी व 51 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे। सुबह समारोह स्थल पर सत्यनारायण शर्मा ने ध्वजारोहण कर सम्मेलन की शुरुआत की। पुरानी तहसील स्थित मदनमोहन मन्दिर से दूल्हों व दुल्हनों की निकासी व कलश यात्रा निकाली गई।
निकासी में हाथी पर बैठने का सौभाग्य अशोक, सत्यनारायण सेवदा झराणा ने, तुलसी विवाह का सोहन लाल सोती चाकसू, चंवर ढुलाई कन्हैयालाल श्रोत्रिय तथा घोड़े पर बैठने का नरेन्द्र बील, नूतन चोटिया, नन्दकिशोर गोवला ने प्राप्त किया। निकासी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई समारोह स्थल पहुंची। जहां तोरण व वरमाला की रस्म अदा की गई।
इसके बाद पाणिग्रहण संस्कार व आशीर्वाद समारोह हुआ। इसमें आचार्य महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य, आईएएस दिनेश नवहाल, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गोरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर लाल श्रोत्रिय, महामंत्री मदन नवहाल, नगर सुधार न्यास भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोपाललाल बील, प्रदेशाध्यक्ष प्रभुदयाल पीपलवा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल गोवला, प्रदेश महामंत्री रामप्रसाद मंगलहारा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सन्तोष नवहाल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुनिता निढाणियां व महिला प्रदेशाध्यक्ष प्रभा पीपलवा ने शिरकत करते हुए वर-वधुओं को मंगल आशीर्वाद दिया। समिति अध्यक्ष प्रहलाद गोवला, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण श्रोत्रिय, संयोजक छीतरमल परवाल, संजय दगोलिया, जगमोहन निढाणियां, केदार मंगलियारा, मणिशंकर शर्मा, रामजीलाल शर्मा, जगमोहन शर्मा, नन्दकिशोर श्रोत्रिय, नोरत बीलवाल, योगेश गोवला, विजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
30 जोड़ों का विवाह हुआ
टोंक. जिला बैरवा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन सोमवार को सोहेला स्थित मिर्चमंडी में हुआ। इसमें जिलेभर से आए 30 जोड़ों का विवाह हुआ। इस दौरान आयोजित आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव जीतेन्द्र गोठवाल थे। उन्होंने कहा कि विकास का मुख्य कारण शिक्षा है। शिक्षा नहीं तो कोई भी विकास नहीं कर सकता। ऐसे में विकास के लिए शिक्षा जरूरी है।
अध्यक्षता कर रहे निवाई विधायक हीरालाल रैगर ने कहा कि समाज में एकता जरूरी है। एकता से ही हर काम सम्भव है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बैरवा ने कहा कि समाज विकास के पथ पर है। ये विकास शिक्षा और मेहनत से है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन अब जरूरत बन गए हैं। सम्मेलन में जहां लोग एक दूसरे से मिलते हैं, वहीं एकता भी दिखाई देती है।
पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि समाज विकसित है। समाज में सबको साथ मिलकर चलना चाहिए। समाज में सभी लोग समान है। समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक अजीत मेहता ने विधायक कोष से भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, प्रधान जगदीश गुर्जर, भंवरलाल बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, पीड़ी आजाद, विमला आजाद, बरवास सरपंच हनुमान प्रसाद, बनवारीलाल, सुखलाल आर्य, रामकिशोर, संत मि_ूदास, रामदास, हरदयाल थे।
Published on:
01 May 2018 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
