23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक: 8 वर्ष बाद मिला Indian citizenship का हक, Rajasthan के युवक से हुई थी pok की neeta की शादी

Indian Citizenship for Pakistan: राजस्थान में पाक की नीता कंवर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा।

2 min read
Google source verification
टोंक: 8 वर्ष बाद मिला Indian citizenship का हक,  Rajasthan के युवक से हुई थी pok की neeta की शादी

टोंक: 8 वर्ष बाद मिला Indian citizenship का हक, Rajasthan के युवक से हुई थी pok की neeta की शादी

टोंक.आठ वर्ष पूर्व विवाह के बाद भारत आई पाकिस्तानी बहू नीता कंवर का भारतीय नागरिकता लेने का लंबा इंतजार आखिरकार शुक्रवार खत्म हो गया।

read more:हिरासत में मौत पर मांगरोल पुलिस थाने के 25 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

जिले के नटवाड़ा गांव के लक्ष्मण करण सिंह राठौड़ के बेटे पुण्य प्रताप करण राठौड़ की पत्नी नीता कंवर को तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गृह मंत्रालय की ओर से जारी नागरिकता प्रमाणपत्र सौप दिया गया।

read more:... और Vaibhav Gehlot के सामने फूटा कांग्रेसियों का दर्द, फिर जो हुआ...

इस नागरिकता प्रमाणपत्र को राजस्थान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रभारी अधिकारी रामसिंह टोंक लेकर आए थे। जिले में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने नीता कंवर को प्रमाण पत्र सौंपा।

read more:Inspection by municipal team : अस्पताल की छत पर बन रहे कचौरी-समोसे देख टीम चकित

भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने के बाद निशा कंवर व उनके पति बेहद ख़ुश नजर आए और उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस व गृह विभाग को आभार जताया ।

read more:अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर कलक्ट्रेट में पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन

वहीं नीता कंवर के पति का कहना था कि यह एक लंबी प्रक्रिया रही, लेकिन शुक्र है कि उनकी मेहनत सफल हो गई और उनकी पाकिस्तानी पत्नी अब भारतीय पत्नी बन गई है।


पहली महिला है
नीता कंवर आजादी के बाद टोंक जिले में पहली पाकिस्तानी महिला हैं, जिन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।
कैलाश चंद शर्मा, एडीएम टोंक

read more:पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एक माह की मासूम को गोद में ले कलक्ट्रेट के बाहर सडक़ पर बैठ किया प्रदर्शन

read more:टोंक जनाना अस्पताल बना ठगी का केन्द्र, नर्से बन सोनोग्राफी के बहाने आभूषण लेकर फरार हुई महिला

read more:‘उड़ता पंजाब’ की गिरफ्त में उत्तरी राजस्थान, बीकानेर; श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़--चूरू में बढ़ा नशे का जाल

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग