18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज पर जाने वाले यात्रियों को दिए इजाजतनामे, मदीना के दिए, मक्का की नहीं मिली इजाजत

शिविर में टोंक, छबड़ा, सिरोंज, अलीगढ़ समेत अन्य परगनाओं के हज यात्रियों को इजाजतनामे दिए गए।  

2 min read
Google source verification
Hajayatra permission

टोंक. सऊदी अरब में स्थित मदीना शरीफ की रुबातों के लिए इजाजतनामे मंगलवार को बावड़ी रोड स्थित कुरैशियान मैरिज हॉल में बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मीणा थे।

टोंक. सऊदी अरब में स्थित मदीना शरीफ की रुबातों के लिए इजाजतनामे मंगलवार को बावड़ी रोड स्थित कुरैशियान मैरिज हॉल में बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मीणा थे।

उन्होंने कई हज पर जाने वाले यात्रियों को रुबात के इजाजतनामे दिए। इस दौरान अमानतउल्लाह, हनीफ सहारा, मतीन मिर्जा, अप्पू, राहिल, शायर डॉ. जिया टोंकी आदि मौजूद थे।

वहीं मक्का स्थित रुबात की स्थिति अभी तय नहीं हो पाई कि टोंक के परगनों के यात्रियों को इजाजतनामे दिए जाएंगे कि नहीं। इस शिविर में टोंक, छबड़ा, सिरोंज, अलीगढ़ समेत अन्य परगनाओं के हज यात्रियों को इजाजतनामे दिए गए।

प्रशिक्षण शिविर 15 को
हज गाइडेंस सोसायटी की ओर से हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन 15 जुलाई को निजाम बीड़ी फैक्ट्री में होगा। सोसायटी के अध्यक्ष मोईन निजाम ने बताया कि हज यात्री अपने साथ कवर नम्बर, पासपोर्टकी फोटो कॉपी समेत अन्य दस्तावेज साथ लेकर आए। गौरतलब है कि इस साल हज के लिए 190 यात्री जा रहे हैं।

प्रवेश की पहली सूची का प्रकाशन

उनियारा. राजकीय महाविद्यालय में कला एवं वाणिज्य वर्ग प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की पहली मुख्य सूची का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया। जबकि वाणिज्य वर्ग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।

नोडल अधिकारी प्रोफेसर भानू प्रकाश शर्मा ने बताया कि कला वर्ग की 560 सीटों के लिए 720 छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर फीस जमा कराई थी।

इनमें से 560 विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जबकि वाणिज्य संकाय की 80 सीटों में केवल 8 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। ऐसी स्थिति में वाणिज्य संकाय के रिक्त स्थानों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 16 जुलाई कर दी गई है। जबकि सत्यापन 17 जुलाई को किया जाएगा।


महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू

टोंक. राजकीय कन्या महाविद्यालय में द्वितीय चरण के तहत प्रथम वर्ष के कला व वाणिज्य संकाय में ऑन लाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए जो 16 जुलाई तक किए जा सकते हैं। प्रार्चाय डॉ. बी. एल. बैरवा ने यह जानकारी दी।


स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई

देवली. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.ए. प्रथम वर्ष में हिन्दी, भूगोल व इतिहास में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। कार्यवाहक प्राचार्य बन्नालाल ने बताया कि इन विषयों को महाविद्यालय में राजकीय व नियमित कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग