
नर्सिंग छात्रा से बलात्कार कर फोटो वायरल करने की दी धमकी, पीडि़ता ने थाने में कराया मामला दर्ज
दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नर्सिंग छात्रा ने एक युवक पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने का मामला सोमवार शाम थाने में दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने पुलिस निरीक्षक व घाड़ थानाप्रभारी हरिनारायण मीणा को मामले की जांच सौंप दी। थानाप्रभारी बाबूलाल टैपण ने बताया की आरोपी लोकेश मीणा है।
उन्होंने बताया की पीडि़ता एक शहर में नर्सिंग कर रही थी, इस दौरान आरोपी से जान-पहचान हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे घर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया ओर मोबाइल में अश्लील फोटो ले लिए। आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे फिर बलात्कार किया। इसके बाद परेशान पीडि़ता ने परिजनों सहित दूनी थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जांच अधिकारी घाड़ थानाप्रभारी ने बताया की पीडि़ता की ओर से दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
आरोपियों को जेल भेजा
दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के हनुमानपुरा तन स्थित चावण्ड़ माता मंदिर से गत दिनों दानपात्र तोड़ नकदी चोरी मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को दूनी न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र रैया ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
थाना सहायक उपनिरीक्षक बालकिशन शर्मा ने बताया की आरोपित जेथल्या थाना टोड़ारायसिंह निवासी हेमराज गुर्जर व मोरड़ा निवासी रामफूल कुमावत है। उन्होंने बताया की आरोपियों ने 14 सितम्बर को मुख्य द्वार दरवाजे का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और दानपात्र का ताला तोड़ नकदी चुरा ले गए थे।
मारपीट के आरोपी को जेल
बनेठा.कस्बे में सार्वजनिक स्थान के समीप मारपीट कर जाति शब्दों से अपमानित करने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया। बनेठा थानाधिकारी रामेश्वर मीना ने बताया कि बनेठा निवासी कान्हाराम पुत्र शंकरलाल माली ने फतेहगंज निवासी नरेश मीना को तेजाजी के चौक के पास रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की ओर जातिशब्दों से अपमानित किया।
इस पर नरेश मीना ने बनेठा थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनियारा स्थित उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 29 सितम्बर तक जेल भेज दिया।
Published on:
25 Sept 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
