21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग-पंचमी पर कवि सम्मेलन में देर रात तक कवियों ने श्रोताओं को बांधे रखा

कवयित्री मीरा दीक्षित ने मां सरस्वती की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की।

2 min read
Google source verification
 कवि सम्मेलन

मालपुरा माणक चौक बाजार में आयोजित कवि सम्मेलन में मंचस्थ कवि

मालपुरा. माणक चौक युवा मण्डल की ओर से रंगपंचमी के अवसर पर मंगलवार रात को माणक चौक बाजार में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत भाजयुमो जिला मंत्री डॉ. अंकित जैन, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, नरेन्द्र जैन ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।

कवयित्री मीरा दीक्षित ने मां सरस्वती की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। उन्होंने कोई इल्जाम सौ लेकर हमारे सिर आया है में मीरा हूं, मोहन मेरे दिल में समाया है। आरक्षण पर कटाक्ष करते हुए कवि मनोज गुर्जर ने आजकल देश की हालत खराब है मनख देख रह्या चुनाव लड़ रह्या है, मोहब्ब्त करनी है तो मां भारती से करो, सीमा पर था दुश्मन को गोली से सीना छलनी कर दिया।

कवि कौशल कौशलेन्द्र ने हे शारदे तू वरदान दे कि मैं देश का दिवाना बन इतिहास लिख जाऊं, चाटुकार बनने लगी देश की कलम तो हवा में घुल रहा है रस, भारत मां के जयकारों से जिसको मिर्ची लगती है, भारत के वीर सपूतों पहले उसका सीना छलनी कर दो तुम, कवि योगेन्द्र ने मुस्लिम बनकर देश को धर्म व मजहब में बांट दिया। सरहद पर शहीद हिन्दू मुसलमान नहीं देश
पहरेदार हुआ, रचना की प्रस्तुति दी।

पंचकल्याण शुरू
मालपुरा. अग्रवाल समाज चौरासी की ओर से आचार्य इन्द्रनन्दी के ससंघ सान्निध्य में अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में बुधवार से श्रीशांतिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महानुष्ठान का ध्वजारोहण व रथयात्रा के साथ शुरू हुआ। पंचकल्याण की शुरुआत पर प्रतिष्ठाचार्य महावीर प्रसाद गीगंला उदयपुर , सह-प्रतिष्ठाचार्य पं. मनोज शास्त्री टोंक द्वारा सुबह जिनेन्द्र अर्चना, गुरू वन्दना, आचार्य निमंत्रण की क्रियाएं सम्पादित करवाई गई।

इसके बाद श्रीमुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर डिग्गी से हाथी, घोड़े व बैण्ड-बाजे के साथ घटयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सौधर्म इन्द्र गोविन्द जैन जर्मनी ने जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा को रथ में विराजमान किया। रथयात्रा चौपड़ चौराहे, बस स्टैण्ड होते हुए समारोह स्थल अग्रवाल सेवा सदन पहुंची।

जहां रामसहाय हुकमचन्द जैन निवाई द्वारा ध्वजारोहण कर पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। मण्डप शुद्धि के बाद राधाकृष्ण मित्तल मेहन्दवास द्वारा मण्डप का उद्घाटन किया गया तथा ताराचन्द जैन अलवर द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया। समारोह स्थल पर महेन्द्र कुमार जैन पराणा वाले जयपुर द्वारा मुख्य मंगल कलश की स्थापना की गई।

दोपहर में आचार्य इन्द्रनन्दी ने गर्भ कल्याणक के महत्व के बारे में बताया। समारोह में अग्रवाल समाज चौरासी मंत्री त्रिलोकचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, युवा परिषद् के विनोद नेवटा, पूर्व प्रधान फागी सुकुमार झण्डा, महावीर प्रसाद जैन, रामपाल जैन सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग