
देवली में आयोजित कवि सम्मेलन में मौजूद श्रोता।
देवली. विहिप व बजरंग दल की ओर से गणेश महोत्सव के तहत कवि सम्मेलन हुआ। शुरुआत विधायक राजेन्द्र गुर्जर व पालिकाध्यक्ष रेखा जैन ने दीप जलाकर की। गणेश महोत्सव समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। उदयपुर के कवि अजातशत्रु ने कविता बाजार में गली में मोड़ पे फिरा, जितना रुपए के लिए गिरते हैं आदमी, उतना तो रुपया नहीं गिरा, कविता का पठन किया। फरीदाबाद के कवि सरदार मंजीत सिंह ने जलती है आग सीने में, नहीं डरता सिकंदर से, कवियत्री सुमित्रा सरल ने कविता के माध्यम से बेटा-बेटी में भेदभाव करने वालों पर कटाक्ष किया।
प्रतापगढ़ के कवि पार्थ नवीन ने भारत के टुकड़ों की जिन लोगों ने ठानी है, हम उनके टुकड़े कर देंगे, नाथद्वारा के कवि कानू पंडित ने जिन्दगी में लाख ऊंची हो उड़ान तेरी, प्यारे बूढ़े पिता का कर्ज मत भूलना तथा कवि सुमित ओरछा, गीतकार दुर्गादान सिंह गौड़, कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच आदि ने कविताएं प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता जमे रहे।
प्रतिदिन हो सकेगी शहर में जलापूर्ति
देवली. जलदाय विभाग की ओर से गत दिनों की गई विकल्पात्मक जलापूर्ति व्यवस्था पुन: बहाल होने के आसार दिख रहे है।
इसका कारण बीसलपुर पेयजल योजना से मिल रहे पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है। विभागीय अभियंताओं का कहना है कि यदि पानी की मात्रा पर्याप्त रही तो पुन: शहर की जलापूर्ति प्रतिदिन की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर पेयजल योजना से पानी की कटौती व देवपुरा जल स्रोत में पानी की कमी के साथ जलदाय विभाग ने शहर की जलापूर्ति 48 घंटे में एक बार कर दी थी। इसके तहत देवली शहर में सुबह तथा हनुमाननगर सहित आधा दर्जन कॉलोनियों में दूसरे दिन सुबह जलापूर्ति की व्यवस्था की गई, लेकिन प्रशासनिक स्तर की पर गई पुन: समीक्षा के बाद बीसलपुर पेयजल योजना के तहत शहर के पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है।
विभागीय अभियंताओं के अनुसार 3 से 5 लाख लीटर पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है। इससे शहर की जलापूर्ति पुन: सुचारू हो सकेगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि पेयजल योजना से पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है। मात्रा यदि पर्याप्त रही तो, शहर की जलापूर्ति पुन: प्रतिदिन की जाएगी।
Updated on:
24 Sept 2018 02:28 pm
Published on:
24 Sept 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
