
video: जयपुर कमिश्नररेट की तर्ज पर देवली थाना बनाएगा पुलिस मित्र, कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद
देवली. प्रदेश की राजधानी जयपुर की तर्ज पर अब स्थानीय थाना भी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस मित्र बनाएगी। इसके तहत पुलिस को सहयोग करने वाले युवकों का चयन किया जाएगा। वहीं पुलिस मित्र प्रणाली के जरिए समाजसेवी युवकों को पुलिस के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
इसके लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ग्यासुद्दीन ने बताया कि जयपुर कमिश्नररेट पर राजधानी व इससे जुड़े थानों ने पुलिस मित्र बनाए जाएंगे। ये पुलिस मित्र कॉलेज विद्यार्थी, शिक्षित व समाजसेवी युवा होंगे, जिनकी नियुक्ति से जयपुर पुलिस के समक्ष सकारात्मक परिणाम सामने आए है।
इसी तर्ज पर स्थानीय थाना पुलिस मित्र तैयार करेगा, जो सीएलजी सदस्यों की भांति पुलिस को सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत देवली क्षेत्र का निवासी थाने पर इसके लिए आवेदन कर सकता है, जिसका स्थानीय पुलिस अपराधिक रिकार्ड जांचकर उन्हें पुलिस मित्र नियुक्त करेंगी।
इससे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र, जहां पुलिस की नजर नहीं पड़ सकती, वहां से भी पुलिस को पूरा फीड बैक मिल सकेगा। इसके अलावा क्षेत्र की घटना, अपराध, वारदातों की पुलिस को पूरी जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बड़े आयोजन व अवसरों पर पुलिस मित्रों को परिचय पत्र व कैप भी उपलब्ध कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने ऐसे युवकों को थाने पर उपस्थित होने को कहा है। पुलिस मित्र से मिलने वाली जानकारियां गोपनीय रखी जाएगी।
Published on:
06 Feb 2019 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
