2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बहनों की शादी पर सफाईकर्मी के घर पहुंच पुलिस ने भरा मायरा, परिजनों व रिश्तेदार में खुशी के छलके आंसू

मेहंदवास थाने में सालों से सफाई कर रहे एक जने की बेटियों के विवाह में शनिवार को शामिल होकर पुलिस ने मायरा भरा है।ये देखकर मौके पर मौजूद परिजनों व रिश्तेदार में खुशी के आंसू छलक आए।  

less than 1 minute read
Google source verification
दो बहनों की शादी पर सफाईकर्मी के घर पहुंच पुलिस ने भरा मायरा, परिजनों व रिश्तेदार में खुशी के छलके आंसू

दो बहनों की शादी पर सफाईकर्मी के घर पहुंच पुलिस ने भरा मायरा, परिजनों व रिश्तेदार में खुशी के छलके आंसू

टोंक. मेहंदवास थाने में सालों से सफाई कर रहे एक जने की बेटियों के विवाह में शनिवार को शामिल होकर पुलिस ने मायरा भरा है। मेहंदवास कस्बे के देहलवाल चौक निवासी लादू संगत के घर पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से सभी परिवारजनों को कपड़े पहनाकर आरती थाली में सहयोग के रूप में 65101 रुपए डाले। ये देखकर मौके पर मौजूद परिजनों व रिश्तेदार में खुशी के आंसू छलक आए।

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेन्द्रङ्क्षसह ने बताया कि कस्बा निवासी लादूलाल पिछले 30-35 सालों से थाना परिसर की सफाई आदि कार्य करता रहा है। अक्षयतृतीय पर शनिवार को उसकी तीन पुत्रियों का विवाह है। बारात टोंक व हथौना गांव से आने थी। थाना प्रभारी ने बताया कि सफाईकर्मी लादू की सादगी व मेहनत को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों ने उसकी बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करने के साथ मायरा भरने का निर्णय किया।

इसको देखे हुए एएसआई सवाईराम चौधरी, हैड कांस्टेबल शिवराज, रामेश्वर, छीतरलाल, हरिनारायण, जितेन्द्र, रामराज, मुकेश, रामप्रसाद, हंसराज आदि पुलिसकर्मी विवाह स्थल पहुंचे। उन्होंने मांगलिक गीतों के बीच तीनों दुल्हनों, माता, पिता, भाई समेत अन्य परिजनों को कपड़े पहनाए। इसके बाद दुल्हनों की मां ने मायरा भरने पहुंचे पुलिसकर्मियों की आरती कर तिलक लगाया तथा रक्षासूत्र बांधा।


नि:शुलक कपडा बैंक का किया शुभारम्भ
टोंक. अक्षय तृतीया के अवसर पर ओवरजॉय टीम की ओर से बमोर गेट रुई पेच मैदान के पास कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया है। टीम के कार्तिक बम्ब ने बताया कि पहले दिन में 50 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कपड़े एवं भोजन पैकेट वितरित किए गए। यह कपड़ा बैंक प्रत्येक रविवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खोला जाएगा। इसमें जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कपड़े प्राप्त होंगे। इस दौरान राजेश बम्ब, रितेश जैन, मनीष वाधवानी, संजय जैन, गिरिराज विजय, अशोक विजय, दीपेश नामा आदि सदस्य उपस्थित थे।