28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 निर्विरोध व 3 उपसरपंच लॉटरी से हुए निर्वाचित, 10 पंचायतों में हुए मतदान

टोडारायसिंह में सरपंच के बाद गुरुवार को उपसरपंच के चुनाव हुए, जिसमें 18 उपसरपंच निर्विरोध, 3 लॉटरी से तथा 10 उपसरपंच चुनाव प्रक्रिया से निर्वाचित घोषित किया गया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jan 31, 2020

18 निर्विरोध व 3 उपसरपंच लॉटरी से हुए निर्वाचित, 10 पंचायतों में हुए मतदान

18 निर्विरोध व 3 उपसरपंच लॉटरी से हुए निर्वाचित, 10 पंचायतों में हुए मतदान

टोडारायसिंह. टोडारायसिंह में सरपंच के बाद गुरुवार को उपसरपंच के चुनाव हुए, जिसमें 18 उपसरपंच निर्विरोध, 3 लॉटरी से तथा 10 उपसरपंच चुनाव प्रक्रिया से निर्वाचित घोषित किया गया। उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने बताया कि उपसरपंच चुनाव दौरान बस्सी से रतिराम मीणा, बावड़ी से गोपीलाल, बरवास में रामअवतार, बोटूंदा में लेखराज गुर्जर, छाणबाससूर्या में रामप्रकाश, दाबड़दुम्बा में शांता कंवर, गोपालपुरा में राकेश कुमार, हमीरपुर में मदन लाल गुर्जर, इंदोकिया में गिरिराज गुर्जर, कूकड़ में रामघनी दरोगा, लांबाकला में अलका गुर्जर, लक्ष्मीपुरा में रामगोपाल, मेहरू में रमेश बागरिया, मोर में नितेश कुमार तेजी, मुंडियाकला में शांति देवी, सांवरिया में प्रेम देवी जाट, थडोली में घासीराम तथा उनियारा खुर्द में संपति देवी को उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

वहीं अलियारी में उप सरपंच के लिए मतदान में मनराज देवी 4 मतों से, भावता में रोडू लाल चौधरी 3 मतों से, बासेडा में सीता देवी 2 मतों से, भासू में सुशीला देवी 4 मतों से, कंवरावास में रामपाल गुर्जर 3 मतों, से खरेड़ा में ओम प्रकाश 2 मतों से, कुहाड़ाबुजुर्ग में मंजूदेवी एक मत से, मांदोलाई में भंवरलाल 2 मतों से व पंवालिया में दुर्गा देवी 4 मतों से विजेता रही।


- लॉटरी से हुए विजय
पंचायतराज के उपसरपंच पदों पर बराबर मत प्राप्त होने पर राज्य पंचायतीराज चुनाव नियम 1994 के नियम 66 के तहत लाटरी निकाली गई, जिसमें ग्राम पंचायत दतोब में गणेश गुर्जर, गणेती में सूरजमल व रीण्डल्यारामपुरा में रामकिशन को विजेता घोषित किया।


विकास का किया वादा
आवां. राजीव गांधी सेवा केन्द्र आवां में नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यांश भारद्वाज ने सरपंच पद की शपथ ली। इस दौरान आयोजित समारोह में दिव्यांश भारद्वाज ने कहा कि वह पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का भतीजा है। उन्होंने आग्रह कि चुनाव के गिले-शिकवे भूला कर गांव के विकास में मदद करें। भारद्वाज ने कहा कि जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। गांव में कचरे की समस्या से निजात पाने के लिए दो दिन पहले ही जगह देख ली गई है।

शीघ्र ही एक वाहन खरीदा जाएगा, जो घर-घर कचरा एकत्र करेगा ओर वहा डालेगा। भारद्वाज ने कहा कि आवां को सुंदर गुलिस्ता बनाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी कार्य में रिश्वत खोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर दूनी के नवनिर्वाचित सरपंच रामअवतार बलाई भी मौजूद थे।