
सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना को लेकर सुहाग की देवी गणगौर माता की पूजा-अर्चना की।
मालपुरा. गणगौर के अवसर पर सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना को लेकर सुहाग की देवी गणगौर माता की पूजा-अर्चना की।
वहीं नगरपालिका की ओर से गणगौर मेले के प्रथम दिन शाही लवाजमे के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली गई।
गणगौर के त्यौहार पर सुहागिन महिलाएं एकत्रित होकर बैण्ड-बाजे के साथ कुएं पर गई। गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना की।
वही पालिका प्रशासन की ओर से गणगौर का दो दिवसीय मेला प्रारम्भ हुआ, जिसके प्रथम दिन समय पुरानी तहसील के चारभुजा मन्दिर से ईसर गणगौर की सवारी शुरू हुई
जो कस्बे के सभी मुख्य बाजारों से होकर ट्रक स्टैण्ड से मैला मैदान पहुंची, जहां पर मेला आयोजित हुआ तथा मेले में कस्बे वासियों के मनोरंजन के लिए झूला चकरी थी तो खान पान के सभी प्रकार के व्यजंन मैला मैदान में उपलब्ध रहे।
- गणगौर का मेला भरा
टोडारायसिंह. नगरपालिका के तहत सोमवार को गणगौर का मेला भरा। कार्यक्रम के तहत कटला प्रांगण में गणगौर की झांकी सजाई गई।
जिसमें विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व पालिका ईओ भरतलाल मीणा की मौजुदगी में पूजा अर्चना कर रवाना किया।
सवारी बैण्ड बाजे के साथ रवाना होकर मुख्य बाजार, एसबीआई, शाहपुरा बालाजी, भूडा पोळ, बीसलपुर रोड होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। जहां पर मेला भरा।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी, तहसीलदार कपिल शर्मा व थाना प्रभारी बंशीलाल समेत अन्य पार्षदगण व कस्बेवासी मौजूद थे। इधर, मोर, भासू, पंवालिया, बावड़ी, खरेड़ा, उनियाराखुर्द, दतोब, मेहरू समेत अन्य गांवों में गणगौर पर घर-घर महिलाओं ने गणगौर की पूजा की गई।
Published on:
09 Apr 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
