
video: बस में सफर कर रहे पोस्टमास्टर की मौत, चालक ने लौटाया मृतक का साढ़े तीन लाख रुपए का बैग
देवली. बूंदी जिले के उमर उपडाकघर में कार्यरत पोस्टमास्टर ( postmaster ) की बुधवार दोपहर रोडवेज बस (Roadways bus ) में सफर के दौरान मौत death हो गई। पोस्टमास्टर के सीने में दर्द ( Chest pain ) की शिकायत हुई थी। देवली थाना पुलिस Deoli police प्रभारी गयासुद्दीन ने बताया कि मृतक हीरालाल पुत्र छीतर लाल रैगर निवासी अरनिया का माल थाना मेहन्दवास है।
उन्होंने बताया कि हीरालाल उमर में पोस्टमास्टर बतौर कार्यरत है। वह बुधवार सुबह 9 बजे वह बूंदी डाकघर (Bundi Post Office ) में गया था। जहां उसने साढ़े 3 लाख रुपए निकाले व कार्यालय का काम निपटाकर दोपहर बाद रोडवेज बस में बैठकर पुन: उमर के लिए रवाना हुआ। इस बीच पेंच की बावड़ी के समीप हीरालाल के सीने में तेज दर्द हुआ तथा तबीयत बिगड़ कर मौत हो गई।
इस दौरान अचेत हुए हीरालाल को लेकर बस चालक ( bus driver ) व परिचालक आनन फानन में देवली आ गए। जहां सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस कर्मी ऋतुराज सिंह राजावत उसे राजकीय अस्पताल लेकर आया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों को रुपयों से भरा नहीं मिलने की सूचना मिली। इस पर देवली पुलिस हरकत में आई। निरीक्षक पुष्पा कसौटिया ने तत्काल रोडवेज बसों को रुकवाकर जांच की, लेकिन उक्त बैग एम्बूलेंसकर्मी ने सुरक्षित स्थानीय डाकघर के कर्मचारी को सौंप दिया। तब जाकर देवली पुलिस ने राहत की सांस ली। एम्बूलेंसकर्मी की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की।
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
टोंक. मेहंदवास कस्बे में बुधवार को छत पर कपड़े सुखा रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका लाड़ देवी पत्नी सोहनलाल योगी है। उसके भतीजे राजूलाल नाथ ने बताया कि उसकी काकी लाड़ देवी सुबह छत पर कपड़े सुखा रही थी। इस दौरान छत से गुजर रही बिजली की लाइन से उसके करंट आ गया। उसे अस्पताल में भर्तीकराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
11 Jul 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
