
निवाई ईओ के खिलाफ निजी शिक्षण संस्था संचालकों ने निकाली रैली, यूडीएच टैक्स में लगाया भेदभाव का आरोप
निवाई. नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के शहर में संचालित निजी शिक्षण संस्थाओं को भेदभाव पूर्वक यूडीएच टैक्स का नोटिस दिए जाने पर निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बुधवार को एसडीएम जेपी बैरवा को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा परिवार की सामूहिक बैठक आरएनटी महाविद्यालय में अध्यक्ष रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी अपनी मनमर्जी से निजी शिक्षण संस्थाओं को टैक्स नोटिस देकर बेवजह परेशान कर रही हैं। इसके बाद सभी लोग अधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध जमकर नारे लगाते हुए रैली के रूप उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम जेपी बैरवा को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।
उन्होंने ज्ञापन में यह भी मांग की लघु और मध्यम वर्ग के निजी विद्यालय के संरक्षण, सवर्धन एवं प्रोत्साहन व समस्या समाधान के लिए निजी विद्यालय बोर्ड के गठन की मांग की। इस दौरान शहर के सभी निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। मामले में पालिका अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करने पर मोबाइल रिसीव नहीं किया।
पुलिस उपाधीक्षक से की गश्त बढ़ाने की मांग
मालपुरा. वृताधिकारी जयसिंह नाथावत ने मंगलवार शाम लावा गांव पहुंच दुकानों के शटर ऊंचा कर दुकानों से गल्ले पार कर ले जाने की घटनाओं का मौके पर पहुंच जायजा लिया।
लावा गांव में एक साथ तीन दुकानों के शटर ऊंचा कर दुकानों में रखे गल्लों से नगदी व गल्ले चोरी कर ले जाने की घटनाओं के बाद वृताधिकारी जयसिंह नाथावत ने लावा गांव पहुंच घटनाओं की जांच करते हुए व्यापारियों से वार्ता की। डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस चोरी की घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।
चोरों के बारे में सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर गहन जांच कर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों के बाहर बल्ब लगाने व व्यापार मण्डल के सदस्यों को प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, चौकीदार लगाने की बात कहते हुए पुलिस की ओर से लगातार गश्त बढ़ाने की बात कही। इस दौरान पूर्व सरपंच गंगाराम भारती, व्यापार मण्डल के मंत्री महेन्द्र कमार जैन, सम्पत कुमार जैन, इन्द्रपाल चौधरी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
01 Aug 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
