31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में 108 से अधिक स्थानों से निकली शोभायात्राएं

गणपति विसर्जन के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब टोंक. मालपुरा. हिन्दू समरसता मंच एवं गणपति महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर में विशाल एवं भव्य गणपति प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Sep 28, 2023

शहर में 108 से अधिक स्थानों से निकली शोभायात्राएं

शहर में 108 से अधिक स्थानों से निकली शोभायात्राएं

गणपति विसर्जन के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

टोंक. मालपुरा. हिन्दू समरसता मंच एवं गणपति महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर में विशाल एवं भव्य गणपति प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला गया।

शहर में 108 से अधिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी के दिन से स्थापित गणेश प्रतिमाएं अपने अपने स्थापित स्थान से जुलूस के रूप में व्यास सर्किल पहुंची। यहां सभी प्रतिमाओं का संगम हुआ। आयोजन समिति की ओर से सुभाष सर्किल पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ।

वहीं अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर सिंधी समाज की ओर से स्थापित गणेश प्रतिमाओं को जुलूस व जयकारों के साथ विसर्जित किया गया।

समारोह में अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी, समाजसेवी व भामाशाह घासीलाल चौधरी, रामनारायण कांजला, पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा,

जनसेवक फूलचन्द लांगड़ी पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर सहित समारोह अध्यक्ष के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी मौजुद रहकर मालपुरा शहरवासियो को सम्बोधित किया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, वृताधिकारी सुशील मान, थानाधिकारी मालपुरा भागीरथ सिंह, व तहसीलदार राहुल पारीक जुलुस के साथ पैदल चलकर सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओ पर नजर रखी।

सुभाष सर्किल से दुबारा रवाना हुआ जुलुस गांधी पार्क, अस्पताल रोड, माणक चोक बाजार, पुरानी तहसील होते हुए बम्ब तालाब किनारे स्थित गोवला घाट पहुंचा।

यहां सभी गणेश प्रतिमाओं को अगले वर्ष फिर आने की कामना व तमन्ना के साथ विसर्जित किया गया। यहां सभी गणेश प्रतिमाओं को अगले वर्ष फिर आने की कामना व तमन्ना के साथ विसर्जित किया गया।

फोटो :

मालपुरा गणपति विसर्जन पर निकला विशाल जुलूस में उमड़ा जनसैलाब