
विद्यालय के चारों ओर जमा है बरसात का पानी, विद्यार्थियों व शिक्षकों को हो रही परेशानी
दूनी. देवड़ावास पंचायत की खात्याहाली मजरा ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय भवन बारिश के बाद भी टापू बना हुआ है तो मुख्य मार्ग पर फेले कीचड़ के चलते विद्यार्थियों व शिक्षकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही सबसे अधिक समस्या ढाणी के गंभीर मरीज, प्रसुताओं व वृद्धों का उपचार कराने को लेकर उठानी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है की ढाणी का तालाब भर लबालब होने के बाद उसका पानी विद्यालय परिसर के चारों ओर गड्ढ़ों में गांव से देवड़ावास की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में भर गया। प्रधानाध्यापक हुकुमचंद रैगर ने बताया की विद्यालय में करणा का बांस, सरकावास व खात्याहाली मजरा ढाणी से मासूम विद्यार्थी पढऩे आते है।
विद्यालय व ढाणी में आने का एक ही मुख्य रास्ता है जो कीचड़ से लबालब है। उन्होंने बताया की प्रार्थना व पढ़ाई शुरू करने से पहले अध्यापक-अध्यापिकाओं को मासूमों को विद्यालय भवन तक लेकर आना पड़ता है। वही मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढ़ों में पानी व कीचड़ भरा होने से गंभीर मरीज, प्रसुताओं व वृद्धों का उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विद्यालय भवन के नजदीक तालाब होने से मासूमों को खतरा बना है।
कई बार कलक्टर, एसडीओ, विकास अधिकारी, दूनी तहसीलदार को अवगत कराया गया मगर उन्होंने कभी सुनवाई नहीं की। ढाणी के लोगों ने बताया की मासूमों को विद्यालय भेजने का खतरा तो उठाना पड़ रहा है साथ सबसे अधिक समस्या ढाणी से गंभीर मरीजों, प्रसतुओं को लेकर हो रही है।
मुख्य मार्ग पर हुए गहरे गड्ढ़ों व भरे पानी के चलते बाइक व चौपहियां वाहनों के नहीं निकलने से उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गांव के बाहर निकालना पड़ रहा है, इसके बाद अन्य वाहनों में अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। इस दौरान गंभीर मरीजों व प्रसुताओं की हालत अत्यधिक गंभीर हो जाती है। उन्होंने बताया की किसी की मौत होने पर ओर भी विषम परिस्थिती आ जाती है, मोक्षधाम जाने के लिए दो-दो हाथ करना पड़ता है।
सडक़ पर जलभराव, कीचड़ से हो रही आवागमन में परेशानी
पीपलू (रा.क.). फजलपुरा गांव के ठाकुर जी के मंदिर से स्कूल की ओर जाने वाले मु?य रास्ते पर लंबे समय से बारिश का पानी निकासी अभाव में भरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों, राहगीरों, वाहन चालको को इधर से गुजरने पर काफी परेशानी गंदे पानी में होकर गुजरने से होती है।
पंच कानाराम गुर्जर ने बताया की गांव के मु?य रास्ते से स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते पर सीसी सडक़ बनी हुई है, लेकिन गत दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया सडक़ मार्ग गांव के लेवल से ऊंचा बना दिया गया। साथ ही पानी निकासी की नालियां नहीं बनाई गई। जिसके चलते बारिश एवं गांव के शौचालयों का पानी इस मार्ग पर जमा है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को बताई लेकिन अनदेखी के चलते उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
25 Sept 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
