
Rajasthan Assembly Election 2023 : टोंक। सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि केंद्र की आर्थिक नीतियों से न तो नौजवानों को न ही किसानों का भला हुआ है, बल्कि गरीब व अमीर की खाई बढ़ी है। पायलट ने बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र कहा कि केंद्र में 9 साल का शासन जनता देख चुकी है। राजस्थान में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं दिया। जब कि राज्य में 25 सांसद भाजपा के है। अब जनता देश में परिवर्तन चाहती है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस चुनाव जीतेगी तथा 2024 का लोकसभा का चुनाव निर्णायक चुनाव होगा।
बिधूड़ी को प्रभारी बनने पर नो कमेंट
पायलट ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि यह बीजेपी का खुद का निजी निर्णय है। टोंक में किसको प्रभारी लगाएं, इसमें कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन इसका निर्णय जनता करेगी की किसको वोट करना है।
रेल पर बोले: केन्द्र सरकार की मंशा नहीं
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक को रेल से जोड़ने के पिछले विधानसभा चुनाव में जनता से किए वादे के संबंध में कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि टोंक को रेल से जोड़ा जाए। इससे पहले पायलट के बुधवार को टोंक पहुंचे तो कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दिनेश चौरासिया के पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दर्जन जेसीबी से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इतना ही नहीं पायलट ट्रैक्टर चला करके स्वागत स्थल तक पहुंचे। रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने भी उनका स्वागत किया।
Published on:
04 Oct 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
