scriptRajasthan: सरकारी शिक्षकों ने पेश की नजीर! पंचायत सहायक के रिटारमेंट पर बेटी को दिया एक लाख का तोहफा | Rajasthan Government teachers set example Panchayat assistant gave gift of one lakh to daughter on retirement | Patrika News
टोंक

Rajasthan: सरकारी शिक्षकों ने पेश की नजीर! पंचायत सहायक के रिटारमेंट पर बेटी को दिया एक लाख का तोहफा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत हुए संविदाकर्मी पंचायत शिक्षक को विद्यालय स्टॉफ ने फिक्स डिपॉजिट के रूप में तोहफा दिया है।

टोंकDec 26, 2024 / 03:22 pm

Lokendra Sainger

tonk news

tonk news

टोंक जिले के दूनी में शिक्षकों ने पंचायत सहायक की सेवानिवृत्ति को तोहफा देकर प्रदेश में नजीर पेश की है। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी से सेवानिवृत हुए संविदाकर्मी पंचायत शिक्षक को विद्यालय स्टॉफ ने फिक्स डिपॉजिट के रूप में तोहफा दिया है।
प्रधानाचार्य भंवरलाल कुहार की मौजूदगी में संविदा सेवा समाप्ति के बाद सेवानिवृत हुए अलीगढ़ निवासी पंचायत शिक्षक सत्यनारायण शर्मा को मंगलवार को आयोजित समारोह में विदाई दी।

बेटी के नाम करवाई फिक्स डिपॉजिट

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय स्टॉफ ने सामाजिक सरोकार निभा पंचायत शिक्षक की कक्षा 10वीं में अध्यनरत बेटी के नाम एक लाख एक सौ ग्यारह राशि की बैंक में फिक्स डिपॉजिट करा बोन्ड सौंपा। उक्त संविदाकर्मियों को सरकार की ओर से किसी प्रकार का पेंशन परिलाभ देय नहीं है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 3526 ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खुशखबरी, डेढ़ लाख ग्रामीणों को मिलेंगे जमीन के पट्टे

राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरूका ने सरकार से मांग कर कहा कि संविदा शिक्षक, पंचायत सहायक, विद्यालय सहायक सहित विद्यार्थी मित्रों को योग्यता के आधार पर पेंशन परिलाभ दिए जाए।

Hindi News / Tonk / Rajasthan: सरकारी शिक्षकों ने पेश की नजीर! पंचायत सहायक के रिटारमेंट पर बेटी को दिया एक लाख का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो