20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोई पर नहीं पड़े भार, हाथों को मिले रोजगार

गृहणियों का कहना है कि बजट लोकलुभावन न होकर राहत के छींटे देने वाला हो। राज्य बजट को महिलाएं उत्साह व आशा भरी निगाहों से देख रही है।

2 min read
Google source verification
राज्य बजट

टोंक. प्रदेश सरकार की ओर से आगामी दिनों में पेश किए जाने वाले बजट वाले राज्य बजट को महिलाएं उत्साह व आशा भरी निगाहों से देख रही है।

टोंक. प्रदेश सरकार की ओर से आगामी दिनों में पेश किए जाने वाले बजट वाले राज्य बजट को महिलाएं उत्साह व आशा भरी निगाहों से देख रही है। गृहणियों का कहना है कि बजट लोकलुभावन न होकर राहत के छींटे देने वाला हो। हालांकि बीते साल में उम्मीदों के मुताबिक विकास नहीं होने का शहरवासियों को मलाल है।

इसके बावजूद महिलाओं को उम्मीद है कि बजट में प्राथमिकता शिक्षा, चिकित्सा सहित अधिकाधिक हाथोंं को रोजगार उपलब्ध कराने पर रहेगी। पेश है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से लोगों से की गई परिचर्चा...


हर वर्ग को मिले राहत
सभी वर्गो को राहत देने वाला बजट तैयार करना चाहिए। खाद्य सामग्री सस्ती व सिलेण्डर पर सब्सिडी बढ़ाई जानी चाहिए। ताकि राहत मिले।
रचना विजयवर्गीय, गृहणी

महंगाई पर लगे रोक
सरकार को दिनोंदिन बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने का प्रयास किया जाना चाहिए। जिससे कि गृहणियों को रसोई के बजट पर अधिक खर्च नहीं करना पड़े।
मंजू शर्मा, गृहणी

शिक्षा के क्षेत्र में हो प्रगति
बाल विकास को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाना चाहिए। बजट में शैक्षणिक स्तर सुधारने के साथ ही प्रयास हो कि सभी को शिक्षा मुहैया कराई जाए। युवाओं को रोजगार देने के प्रयास हो।
सीमा, गृहणी

युवाओं को काम मिले
जिले के सभी पर्यटन स्थलों के विकास की बात बजट में शामिल की जानी चाहिए। शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के प्रयास हो।
ममता सोयल, गृहणी

घरेलू सामान हो सस्ते
घरेलू सामान व इलेक्ट्रोनिक्स में कर घटाना चाहिए। इसके अलावा घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के पूरे प्रयास किए जाने चाहिए।
अंजू विजय, गृहणी

उद्योगों की सोगात मिले
आवश्यक सामानों को कर से छूट मिले। सोने-चांदी के आभूषणों पर टैक्स कम किया जाना चाहिए। जिले में नए कारखाने खोलने के प्रयास हो। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उपाय किए जाने चाहिए।
स्नेहलता शर्मा, गृहणी

न बिगड़े ना रसोई का बजट
सरकार के आखरी बजट से हम गृहणियां ये उम्मीद रखती है कि बजट ऐसा हो जिससे हमारी का रसोई का स्वाद ना बिगड़े। इसके लिए सरकार को खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान रखना होगा


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग