Bisalpur Dam New Update : टोंक जिले में बीसलपुर बांध के आस-पास और catchment area से बांध में water की आवक कम पड़ी है। इसी के साथ ही बांध से बनास नदी में पानी निकासी भी कम कर दी गई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक बांध के चार गेट खोलकर बनास नदी में 12 हजार 20 cusecs पानी की निकासी की जा रही थी। वहीं मंगलवार को इनमें से भी एक गेट बंद कर दिया गया। अब तीन गेटों 9,10 व 11 को आधा आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में water छोड़ा जा रहा है। 9 हजार 15 cusecs पानी निकाला जा रहा है । Bisalpur dam से Banas river में पानी की निकासी 12 दिन से जारी है।