
Groom Ai Picture
Rajasthan Accident News: खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। टोंक जिले में हुए एक सड़क हादसे के बाद बूंदी जिले के रहने वाले दो चचेरे भाईयों की जान चली गई। दोनों भाई घर में चल रहे आयोजन के लिए फल, सब्जियां और मिठाईयां लेने के लिए निकले थे। लेकिन सामान लेकर लौटते समय सामने सड़क हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव देर शाम तक बूंदी उनके निवास पर भेजे गए और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। जो रिश्तेदार शादियों में शामिल होने के लिए आए थे, वे अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उल्लेखनीय है आज आखातीज का अबूझ मुहुर्त है। आज राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां हो रही हैं।
टोंक जिले की सोप पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बूंदी जिले के करवर थाना इलाके में रहने वाले मेघ सिंह बंजारा और चचेरा भाई बदलू सिंह बंजारा के परिवार में आज एक साथ तीन शादियां होनी हैं। इनमें मेघ सिंह का इकलौता बेटा सचिन और दो चेचेरे भाई दूल्हा बन रहे हैं। आज शाम तीनों की बारात रवाना होनी है। मंगलवार को भी घर में शादी को लेकर आयोजन चल रहे थे, लेकिन इस बीच सड़क हादसे की खबर ने सबको रूला दिया।
दरअसल सोंप थाना इलाके में मंगलवार सवेरे करीब बारह बजे एक पिकअप ने बाइक सवार मेघसिंह और बदलू सिंह को टक्कर मार दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जांच में सामने आया कि दोनों बूंदी जिले के रहने वाले हैं तो उनके शव बूंदी रवाना किए गए। देर शाम शव पहुंचने के बाद रात को अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जो रिश्तेदार शादी में शामिल होने आए थे वे शवयात्रा में पहुंचे और उसके बाद अपने-अपने घरों को रवाना हो गए। तीनों दूल्हों को आज बिना बारात ही शादी के लिए भेजने की तैयारी है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि कार से दूल्हे जाएंगे और फेरों के बाद दुल्हन लेकर आएंगे। सड़क हादसे के बाद शादी से संबधित सभी आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।
Updated on:
30 Apr 2025 10:04 am
Published on:
30 Apr 2025 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
