
Rajendra Gudha On Naresh Meena: देवली-उनियारा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के विवाद को लेकर एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने टोंक जेल में बंद नरेश मीणा से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद गुढ़ा ने सरकार और प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश मीणा कोई आतंकी है क्या, जो मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा?
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि नरेश मीणा पूर्वी राजस्थान के युवाओं के नेता हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें तीन महीने से जेल में डाल रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तानाशाही और घमंड अब साफ दिखाई देने लगा है। गुढ़ा ने कहा कि मैंने जेल प्रशासन और पुलिस से बात करने के बाद ही झुंझुनूं से टोंक आने का फैसला किया था। मगर अब नियमों का हवाला देकर मुझे नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया गया। यह पूरी तरह से अन्याय है।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया है। यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। नरेश मीणा पर गलत तरीके से धाराएं लगाई गईं, ताकि उन्हें जेल में रखा जा सके। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। नरेश को न्याय दिलाने के लिए उनियारा से जयपुर विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे।
बताते चलें कि नरेश मीणा से मुलाकात नहीं होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने ऐलान किया कि वे उनियारा से जयपुर तक पैदल यात्रा निकालेंगे और नरेश मीणा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन तेज करेंगे। उनके इस बयान से राजस्थान की सियासत में नई हलचल मच गई है।
राजेन्द्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रहे, जनता ने उनका भी इलाज कर दिया। वसुंधरा राजे दो बार सीएम बनीं, जनता ने उन्हें भी हटा दिया। भजनलाल जी तो पेलून हैं, पर्ची से मुख्यमंत्री बन गए हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
गहलोत सरकार में चर्चा में आई लाल डायरी का जिक्र करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैंने वो डायरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सौंप दी थी। अब वे कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे? इसका मतलब सब मिले हुए हैं।
Published on:
11 Feb 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
