3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir Inauguration: जेब में अठन्नी, निकल पड़े कारसेवा में

Rajasthan News : तीन दशक पहले, जयपुर में पढ़ाई के दौरान राम जन्मभूमि का जुनुन था कि जेब में अठन्नी, और घर पर बिना कहे कारसेवा में निकल पड़े और जा पहुंचे अयोध्या।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Omprakash Dhaka

Jan 25, 2024

ram_mandir.jpg

टोडारायसिंह मोर में गणेश मंदिर प्रांगण में कारसेवकों का सम्मान करते ग्रामीण अतिथि।

Tonk News : तीन दशक पहले, जयपुर में पढ़ाई के दौरान राम जन्मभूमि का जुनुन था कि जेब में अठन्नी, और घर पर बिना कहे कारसेवा में निकल पड़े और जा पहुंचे अयोध्या। मोर निवासी शैलेन्द्र पारीक 1992 में अपने भाईयों के साथ जयपुर में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान मन में रामभक्ति का ज्वार उठा। और परिजनों को बिना कहे कारसेवा के लिए निकल पड़े। जेब में अठन्नी होने के बावजूद कारसेवकों के साथ रेल सेवा के माध्यम से कानपूर फिर अयोध्या पहुंच गए। एक सपना था कि राम जन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर बने और रामलला विराजित हो। सदियों का इंतजार खत्म हुआ,सपना साकार हुआ। आज उनके सामने अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना के साथ पूरा देश राममय हो गया। इधर, उपखण्ड के मोर स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में वैद्य डॉ.लोकेन्द्र गुप्ता, कम्पाउण्डर राधेश्याम शर्मा समेत अन्य पंच पटेलों के आथित्य में कारसेवा में शामिल शैलेन्द्र पारीक समेत रामस्वरूप शर्मा, रामैश्वर पारीक, रमेश साहू, सायर नाथ, पथराजकला निवासी रमेशचंद पारीक तथा स्वर्गीय गोविंदनारायण शर्मा के मरणोपरांत उनके पुत्र शंकरलाल शर्मा का माला-साफा पहनाकर व रामदरबार की तस्वीर से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं में लिंगानुपात बढ़कर 949 हुआ, 112 अंकों की वृद्धि, यह राष्ट्र स्तर पर सर्वाधिक