28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम का नाम लेने से होता भव सागर पार कृषि मण्डी परिसर में हुआ कार्यक्रम आयोजित

निवाई. संत श्रीरामप्रसाद दास धर्मार्थ संस्थान की ओर से कृषि मण्डी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा प्रवचन के दौरान सोमवार को कथावाचक राजेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि राम का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है। भगवान राम से बड़ा राम का नाम है। संत की कृपा से भगवत की प्राप्ति होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Jul 18, 2017

निवाई. संत श्रीरामप्रसाद दास धर्मार्थ संस्थान की ओर से कृषि मण्डी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा प्रवचन के दौरान सोमवार को कथावाचक राजेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि राम का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है। भगवान राम से बड़ा राम का नाम है। संत की कृपा से भगवत की प्राप्ति होती है। इस अवसर परमुरारी बाबा निमोडियां, संत मनीष दास, संत रामकृष्ण वैदान्ती, अलबेली जयपुर, हरिदास ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, जगन्नाथ बाबा, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. हरिश्ंाकर शर्मा, सचिव केदार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष हरिशंकर तमोलिया, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष मेहता, गोपाल शर्मा, अशोक मीणा, पालिका उपाध्यक्ष पारस पहाड़ी, विपिन गुप्ता, शिवप्रकाश पारीक, महेश नाटानी, राजेश काचरिया, सहित अनेक लोग मौजूद थे।(एसं)