
निवाई. संत श्रीरामप्रसाद दास धर्मार्थ संस्थान की ओर से कृषि मण्डी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा प्रवचन के दौरान सोमवार को कथावाचक राजेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि राम का नाम लेने से मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है। भगवान राम से बड़ा राम का नाम है। संत की कृपा से भगवत की प्राप्ति होती है। इस अवसर परमुरारी बाबा निमोडियां, संत मनीष दास, संत रामकृष्ण वैदान्ती, अलबेली जयपुर, हरिदास ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर, जगन्नाथ बाबा, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. हरिश्ंाकर शर्मा, सचिव केदार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष हरिशंकर तमोलिया, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष मेहता, गोपाल शर्मा, अशोक मीणा, पालिका उपाध्यक्ष पारस पहाड़ी, विपिन गुप्ता, शिवप्रकाश पारीक, महेश नाटानी, राजेश काचरिया, सहित अनेक लोग मौजूद थे।(एसं)
Published on:
18 Jul 2017 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
