30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2019: रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज अदा की, अमन-चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

भीषण गर्मी के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रमजान में इबादत में जुटे हैं।  

2 min read
Google source verification
ramadan-prayers-first-friday-of-the-month

रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज अदा की, अमन-चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

टोंक. रमजानुल मुबारक में रोजेदार मई महीने की तेज गर्मी की परवाह नहीं कर रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रमजान में इबादत में जुटे हैं। दोपहर में तो तापमान 44 डिग्ग्री पार पहुंच रहा है।

ऐसे में धूप में निकला मुश्किल हो रहा है। इधर, रमजानुल मुबारक के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। दुआ में उठे हजारों हाथों ने देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।

तेज गर्मी से बचने के लिए रोजेदार जतन भी कर रहे हैं। हालांकि वर्तमान दौर में गर्मी से बचने के लिए कई संसाधन मौजूद है, लेकिन चार दशक पहले तक ऐसा कुछ नहीं था।

चार दशक पहले भी इसी तरह रमजान तेज गर्मी में आए थे। उन दिनों रोजेदार पेड़ की छांव में बैठे रहते थे। कूलर नहीं थे तो पेड़ से आनी वाली हवा तथा हाथ के पंखें से ही काम चलाया जाता था।

गर्मी फिर भी लगती तो शरीर पर गीला कपड़ा डाल लेते थे। इसके अलावा पानी के होज में पैर रख लिया जाता था। इससे गर्मी का अहसास कम हो जाता था।

वर्तमान दौर में हर मौसम से बचने के संसाधन हो गए हैं। हर घर में आज कूलर आ गया है। वहीं कई घरों में एसी तक लग गए हैं। ऐसे में रोजेदारों को राहत मिल गई है।

मुल्क में रहे अमन चैन व खुशहाली
देवली. रमजान माह के प्रथम जुम्मे की नमाज शुक्रवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन, चैन व खुशहाली रहने की दुआ की।


मोहम्मद हारुन ने बताया कि इस दौरान प्रथम जुम्मे की नमाज को लेकर समाज के लोगों में उत्साह रहा। नमाज से पहले हाफिजों ने रमजान माह के धार्मिक महत्व के बारे में बताया।

जामा मस्जिद में मौलवी नज्मे इफ्तिखार ने, एजेंसी मस्जिद में कारी वहाब, सुल्तान अय्युबी(बाबा)मस्जिद में हाफिज मोहम्मद आरिफ व सीआईएसएफ मस्जिद में हाफिज मुकीम रजा ने जुम्मे की नमाज अदा कराई।