
पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बांध से बनास में की जा रही पानी की निकासी भी अब धीरे -धीरे बंद की जा रही है।
राजमहल. जलग्रहण क्षेत्र मेें इन दिनों बारिश का दौर रुकने के साथ ही बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक नदियों का गेज भी कम होने लगा है।
बांध में पानी की आवक भी मंद हो गई। पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बांध से बनास में की जा रही पानी की निकासी भी अब धीरे -धीरे बंद की जा रही है।
कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज बीते 24 घंटे से 315.48 आरएल मीटर पर स्थिर है। ये कुल जलभराव से महज दो सेमी कम है।
बांध के दो गेट खोलकर बुधवार को केवल 6 हजार 10 क्यूसेक निकासी की गई। जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज भी कम होकर 1.95 मीटर पर रह गया है।
पंडेर पुलिया 0.30 मीटर व खारी नदी का गेज 0.40 मीटर है। इसी प्रकार मंगलवार से बांध की दायीं मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा 100 क्यूसेक पानी की निकासी बुधवार को भी जारी रही।
बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार टोंक के चंदलाई बांध को भरने के लिए दायीं मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया है।
बांध में पानी की आवक रुक जाती है और गेज 315.50 आरएल मीटर हो जाता है तो नहर में छोड़ा जा रहा पानी भी बंद कर दिया जाएगा।
पानी की आवक होने पर ही नहर में पानी की निकासी जारी रहेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
