28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनास में घटाई, नहर में निकासी जारी

राजमहल. जलग्रहण क्षेत्र मेें इन दिनों बारिश का दौर रुकने के साथ ही बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक नदियों का गेज भी कम होने लगा है। बांध में पानी की आवक भी मंद हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Sep 08, 2016

tonk

पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बांध से बनास में की जा रही पानी की निकासी भी अब धीरे -धीरे बंद की जा रही है।

राजमहल. जलग्रहण क्षेत्र मेें इन दिनों बारिश का दौर रुकने के साथ ही बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक नदियों का गेज भी कम होने लगा है।

बांध में पानी की आवक भी मंद हो गई। पूर्ण जलभराव के करीब पहुंचने से बांध से बनास में की जा रही पानी की निकासी भी अब धीरे -धीरे बंद की जा रही है।

कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज बीते 24 घंटे से 315.48 आरएल मीटर पर स्थिर है। ये कुल जलभराव से महज दो सेमी कम है।

बांध के दो गेट खोलकर बुधवार को केवल 6 हजार 10 क्यूसेक निकासी की गई। जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज भी कम होकर 1.95 मीटर पर रह गया है।

पंडेर पुलिया 0.30 मीटर व खारी नदी का गेज 0.40 मीटर है। इसी प्रकार मंगलवार से बांध की दायीं मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा 100 क्यूसेक पानी की निकासी बुधवार को भी जारी रही।

बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार टोंक के चंदलाई बांध को भरने के लिए दायीं मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया है।

बांध में पानी की आवक रुक जाती है और गेज 315.50 आरएल मीटर हो जाता है तो नहर में छोड़ा जा रहा पानी भी बंद कर दिया जाएगा।

पानी की आवक होने पर ही नहर में पानी की निकासी जारी रहेगी।